Monday, 22 July 2013

केट मिडिलटन अस्‍पताल में भर्ती, किसी भी वक्‍त जन्‍म ले सकता है रॉयल बेबी


केट मिडिलटन और प्रिंस विलियम
ब्रिटेन के शाही परिवार में बस कुछ ही देर में नन्‍हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं. प्रिंस विलियम की प्रेग्‍नेंट पत्‍नी केट मिडिलटन को सोमवार सुबह 6 बजे अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. केट का होने वाला बच्‍चा ब्रिटेन का भावी राजा या रानी होगा.

डेली मेल की खबर के मुताबिक प्रिंस विलियम अपनी पत्‍नी के साथ सेंट मैरी हॉस्पिल में उनके साथ ही हैं. इसी अस्‍पताल में प्रिंस विलियम साल 1982 में पैदा हुए थे. महल के अधिकारियों ने खुद बताया हे कि केट को लेबर पेन हो रहे हैं.शाही प्रवक्‍ता के मुताबिक, 'डचेस ऑफ कैंब्रिज केट मिडिलटन को लेबर पेन होने पर आज सुबह लंदन के सेंट मैरी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. केट महल से कार में बैठकर अस्‍पताल पहुंची.'

केट मिडिलटन के अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद आसापास सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है. इस वक्‍त, दुनियाभर का मीडिया सेंट्रल लंदन के सेंट मेरीज हॉस्पिटल के सामने डेरा डाले हुए है. गौरतलब है कि विलियम और केट का बच्‍चा शाही गद्दी का तीसरा उत्तराधिकारी होगा. हाल ही में कानून में किए गए बदलाव के मुताबिक बच्‍चे को 'हिज या हर रॉयल हाइनेस' कहकर संबोधित किया जाएगा. और बच्‍चे को प्रिंस या प्रिंसेस ऑफ कैंब्रिज कहा जाएगा.

अगर होने वाला बच्‍चा लड़की हुई तो वह एक दिन ब्रिटेन की महारानी बनेगी और अगर लड़का हुआ तो वह महाराज बनेगा.


और भी... http://aajtak.intoday.in/story/duchess-of-cambridge-is-admitted-to-hospital-as-she-goes-into-labour-1-736814.html

No comments:

Post a Comment