Sunday, 21 July 2013

इस बार सितंबर में शुरू होगा बिग बॉस, सलमान का डबल रोल!

इस बार सितंबर में शुरू होगा बिग बॉस, सलमान का डबल रोल!बॉलीवुड के सुपर स्‍टार सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस में डबल रोल निभाएंगे। सलमान चौथी बार बिग बॉस के शो को होस्ट करेंगे। इसलिए इस बार इसमें कुछ नया और अलग करने की कोशिश की जा रही है। खास बात यह है कि इस बार शो को हमेशा की तरह अक्टूबर में प्रसारित करने के बजाए सितंबर में शुरू करने की योजना है।
दरअसल, वह शो के लिए एक खास प्रोमो की शूटिंग करने वाले हैं, जिसमें एक किरदार में वह बेहद शालीन नजर आएंगे जबकि दूसरे में टपोरी। सूत्रों के मुताबिक, प्रोमो के हिट होने पर इसे कांसेप्ट को शो में भी शामिल करने पर विचार किया जाएगा, लेकिन इसके लिए सलमान की सहमति जरूरी होगी। उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को सलमान का यह रूप बेहद पसंद आएगा।

No comments:

Post a Comment