दरअसल, वह शो के लिए एक खास प्रोमो की शूटिंग करने वाले हैं, जिसमें
एक किरदार में वह बेहद शालीन नजर आएंगे जबकि दूसरे में टपोरी। सूत्रों के
मुताबिक, प्रोमो के हिट होने पर इसे कांसेप्ट को शो में भी शामिल करने पर
विचार किया जाएगा, लेकिन इसके लिए सलमान की सहमति जरूरी होगी। उम्मीद की जा
रही है कि दर्शकों को सलमान का यह रूप बेहद पसंद आएगा।
No comments:
Post a Comment