Sunday, 21 July 2013

कश्मीर घाटी से हटाया गया कर्फ्यू

Image Loadingकश्मीर के सभी हिस्सों से रविवार को कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन रामबन जिले में गोलीबारी की घटना के खिलाफ हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े द्वारा आहूत हड़ताल के चलते घाटी में सामान् य जनजीवन प्रभावित रहा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल से स्थिति में हुए सुधार के मद्देनजर आज सुबह घाटी के सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां समूचे कश्मीर में स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। श्रीनगर, बडगाम, गंदेरबल और बांदीपुरा जिलों के सभी हिस्सों तथा शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग, बिजबेहरा और सोपोर नगरों में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था। यह कल भी लागू रहा। पिछले दो दिन से समूची घाटी में धारा 144 लगी थी जिसके तहत चार या चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। रामबन में गोलीबारी की घटना के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच शुक्रवार और शनिवार को हुई झड़पों में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें ज्यादातर सुरक्षाकर्मी हैं। गोलीबारी की घटना में चार लोग मारे गए थे। हालांकि, कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन गोलीबारी की घटना के विरोध में हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी द्वारा किए गए हड़ताल के आह्वान से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा। पुलिस के अनुसार घाटी में अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

No comments:

Post a Comment