Thursday, 18 July 2013

एक्‍स्‍ट्रामेरिटल अफेयर से जुड़े 40 गंभीर सच

New Milleniim affiais
बेंगलुरु। सोनी टीवी पर हर हफ्ते आप क्राइम पेट्रोल जरूर देखते होंगे। आपने यह भी देखा होगा कि हर तीसरे-चौथे एपिसोड में हत्‍या के ऐसे मामले प्रसारित किये जाते हैं, जिनमें हत्‍या के पीछे सबसे बड़ा कारण एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल अफेयर यानी शादी-शुदा जीवन में किसी और से अफेयर होता है। इस संबंध में मैंने यूपी क्राइम ब्रांच के अधिकारी अनूप मिश्र से बात की, तो उन्‍होंने कहा कि इसका कोई सटीक आंकड़ा फिलहाल मिलना मुश्किल है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि एक्‍स्‍ट्रामेरिटल अफेयर के कारण हत्‍याएं बढ़ी हैं। हमने इस विषय पर दुनिया भर के शोधपत्र खंगालने शुरू किये। लोगों से बात की तो तमाम तथ्‍य सामने आये, जो गंभीर हैं और किसी के भी जीवन को बर्बाद कर सकते हैं। इस किसी में एक पति, उसकी पत्‍नी, उसकी गर्लफ्रेंड, उसके बच्‍चे, मुख्‍य रूप से शामिल हैं। इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए हम उदाहरण देना चाहेंगे अहमदाबाद में रहने वाले अपने ही एक मित्र संजीव रस्‍तोगी (काल्‍पनिक नाम) के जीवन की सत्‍य घटना का। आईटी कंपनी में कार्यरत मेरे शादीशुदा मित्र के पास फेसबुक फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आयी। उसने एक्‍सेप्‍ट की और फिर दोस्‍ती हो गई। कुछ ही हफ्तों में दोस्‍ती इतनी गहरी हो गई कि लड़की ने एक रात का ऑफर दे दिया। संजीव ने उस ऑफर को स्‍वीकार करने से पहले कई बार सोचा और ऑफर ठुकरा दिया। उसने कहा कि अगर वो ऑफर स्‍वीकार कर लेता, तो एक रात के सुख के लिये उसकी हजारों रातें बेचैनी का शिकार हो जातीं। अपनी पत्‍नी से कभी नज़रे नहीं मिला पाता और यदि इस बात का पता उसके बच्‍चों को चलता तो शायद वो कभी जी नहीं पाता। यहां मैं कहना चाहूंगा कि हर आदमी संजीव की तरह नहीं होता। ऐसे यौन सुख का लालच इतना बुरा होता है कि आदमी न चाहते हुए भी बर्बादी के इस दलदल में कूद पड़ता है। इसी दलदल की गहराई में जाने के लिए हम आपके लिये 50 गंभीर तथ्‍य लेकर आये हैं, जिन्‍हें पढ़ने के बाद शायद आपके होश फाक्‍ता हो जायें। प्रत्‍येक स्‍लाइड के सामने लिखे तथ्‍यों को गंभीरता से पढ़ें- इसके बाद पढ़ें भारत में वेश्‍यावृत्ति से जुड़े 40 रहस्‍य, जो खोल देंगे आपकी आंखें।

No comments:

Post a Comment