बालों की देखभाल
-यदि आपके बाल रूखे हैं तो शैम्पू का चुनाव बेहद ध्यानपूर्वक करें। बालों को धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं, क्योंकि कंडीशनर आपके बालों को कोमलता प्रदान करता है। -कंडीशनर का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि इसका प्रभाव किनारों पर हो। स्कैल्प (सिर की ऊपरी सतह) या बालों की जड़ों में कंडीशनर का इस्तेमाल न करें। -बालों को 4-6 सप्ताह में नियमित तौर पर ट्रिम करवाते रहें। दो मुंहे बालों को हमेशा निकलवाते रहें। -मेडिकेटेड(दवायुक्त) शैम्पू का इस्तेमाल करें। कुछ विशेष प्रकार के तेल भी आते हैं, जिन्हें जड़ों में लगाया जाता है। -सिर की सारी समस्या फंगस के कारण होती है, इसलिये एंटी-फंगल शैम्पू का ही इस्तेमाल करें। -तैलीय बालों को रोजाना शैम्पू से धोना चाहिये।
-सामान्य बालों को सप्ताह में तीन बार शैम्पू से धोयें।
-संतुलित आहार लें, क्योंकि यदि शरीर स्वस्थ होगा तो आपके बाल भी स्वस्थ बने रहेंगे। डैंड्रफ की समस्या
आजकल प्रदूषण के कारण डैंड्रफ या रूसी की समस्या काफी बढ़ गई है। रूखे बालों में डैंड्रफ की समस्या सबसे अधिक होती है। डैंड्रफयुक्त बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिये एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करें। -घरेलू उपचार - सरसों के तेल में समान मात्र में दही मिला कर बालों की जड़ों में लगायें। रात भर लगा रहने दें और सुबह हल्के गरम पानी से सिर धो लें। -पतले बालों की समस्या : बालों को घना बनाने के लिये उपयुक्त हेयर कट पर ध्यान देना चाहिये। नीम युक्त तेल को बालों की जड़ों पर लगाएं, इससे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के साथ ही उन्हें घना भी बनाया जा सकता है। विटामिन और प्रोटीन युक्त शैम्पू या तेल भी बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करते हैं। बालों को मजबूती प्रदान करने के लिये ऐलोवेरा का इस्तेमाल करें। बालों को पोषण प्रदान करने के लिये ऐलोवेरा, आंवला एवं शिकाकाई का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। आंवले को मुरब्बे, सब्जी या जूस के रूप में खाने में प्रयोग कर सकते हैं। लौकी का रस भी बेजान और पतले बालों को पोषण प्रदान करता है। -घरेलू उपचार - मेहंदी बालों को घना लुक प्रदान करती है। बाल धोने से 2-3 घंटे पहले मेहंदी लगाएं। इसके साथ ही पतले बालों में शैम्पू करने के बाद मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाएं और एक घंटे के बाद धो लें। हेयर स्टाइल -कामकाजी महिलाओं को अपने बाल कंधे तक रखने चाहिये। बाल उतने लंबे रखें कि गर्मी लगने पर उन्हें रबड़ बैंड से बांध सकें।
-पार्टी अथवा किसी ऑफिस मीटिंग में जाने से पहले इलेक्ट्रिक रॉड या कलर की सहायता से अपने बालों को नया रूप प्रदान करें।
-यदि आपके बाल बहुत अधिक घुंघराले हैं तो उन्हें इलेक्ट्रिक रॉड की सहायता से 5 मिनट में सीधा किया जा सकता है। इसके बाद उन्हें कोई भी स्टाइल प्रदान करें।
-किसी बड़े आयोजन से पहले अपने बालों की रंगत को निखारने और उन्हें चमक प्रदान करने के लिये बालों को धोते समय कलर-डिपॉजिटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिये इसे 15 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें।
-खूबसूरत ट्रेस इफेक्ट प्राप्त करने के लिये बालों की जड़ों को सुलझाने हेतु पतले कांटे वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
-चमकीली एक्सेसरीज बालों को ग्लैमरस बना सकती हैं।नाव बेहद ध्यानपूर्वक करें। बालों को धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं, क्योंकि कंडीशनर आपके बालों को कोमलता प्रदान करता है। -कंडीशनर का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि इसका प्रभाव किनारों पर हो। स्कैल्प (सिर की ऊपरी सतह) या बालों की जड़ों में कंडीशनर का इस्तेमाल न करें। -बालों को 4-6 सप्ताह में नियमित तौर पर ट्रिम करवाते रहें। दो मुंहे बालों को हमेशा निकलवाते रहें। -मेडिकेटेड(दवायुक्त) शैम्पू का इस्तेमाल करें। कुछ विशेष प्रकार के तेल भी आते हैं, जिन्हें जड़ों में लगाया जाता है। -सिर की सारी समस्या फंगस के कारण होती है, इसलिये एंटी-फंगल शैम्पू का ही इस्तेमाल करें। -तैलीय बालों को रोजाना शैम्पू से धोना चाहिये।
-सामान्य बालों को सप्ताह में तीन बार शैम्पू से धोयें।
-संतुलित आहार लें, क्योंकि यदि शरीर स्वस्थ होगा तो आपके बाल भी स्वस्थ बने रहेंगे। डैंड्रफ की समस्या
आजकल प्रदूषण के कारण डैंड्रफ या रूसी की समस्या काफी बढ़ गई है। रूखे बालों में डैंड्रफ की समस्या सबसे अधिक होती है। डैंड्रफयुक्त बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिये एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करें। -घरेलू उपचार - सरसों के तेल में समान मात्र में दही मिला कर बालों की जड़ों में लगायें। रात भर लगा रहने दें और सुबह हल्के गरम पानी से सिर धो लें। -पतले बालों की समस्या : बालों को घना बनाने के लिये उपयुक्त हेयर कट पर ध्यान देना चाहिये। नीम युक्त तेल को बालों की जड़ों पर लगाएं, इससे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के साथ ही उन्हें घना भी बनाया जा सकता है। विटामिन और प्रोटीन युक्त शैम्पू या तेल भी बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करते हैं। बालों को मजबूती प्रदान करने के लिये ऐलोवेरा का इस्तेमाल करें। बालों को पोषण प्रदान करने के लिये ऐलोवेरा, आंवला एवं शिकाकाई का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। आंवले को मुरब्बे, सब्जी या जूस के रूप में खाने में प्रयोग कर सकते हैं। लौकी का रस भी बेजान और पतले बालों को पोषण प्रदान करता है। -घरेलू उपचार - मेहंदी बालों को घना लुक प्रदान करती है। बाल धोने से 2-3 घंटे पहले मेहंदी लगाएं। इसके साथ ही पतले बालों में शैम्पू करने के बाद मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाएं और एक घंटे के बाद धो लें। हेयर स्टाइल -कामकाजी महिलाओं को अपने बाल कंधे तक रखने चाहिये। बाल उतने लंबे रखें कि गर्मी लगने पर उन्हें रबड़ बैंड से बांध सकें।
-पार्टी अथवा किसी ऑफिस मीटिंग में जाने से पहले इलेक्ट्रिक रॉड या कलर की सहायता से अपने बालों को नया रूप प्रदान करें।
-यदि आपके बाल बहुत अधिक घुंघराले हैं तो उन्हें इलेक्ट्रिक रॉड की सहायता से 5 मिनट में सीधा किया जा सकता है। इसके बाद उन्हें कोई भी स्टाइल प्रदान करें।
-किसी बड़े आयोजन से पहले अपने बालों की रंगत को निखारने और उन्हें चमक प्रदान करने के लिये बालों को धोते समय कलर-डिपॉजिटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिये इसे 15 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें।
-खूबसूरत ट्रेस इफेक्ट प्राप्त करने के लिये बालों की जड़ों को सुलझाने हेतु पतले कांटे वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
-चमकीली एक्सेसरीज बालों को ग्लैमरस बना सकती हैं।
No comments:
Post a Comment