Tuesday, 23 July 2013

एनआईए वाले बयान पर अब शकील अहमद ने दी सफाई

Image Loadingअपने विवादास्पद बयान पर भाजपा के हमलों से अप्रभावित कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने आज मुख्य विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह एनआईए के उस आकलन से लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है कि 2002 के गुजरात दंगों के परिणामस्वरूप आतंकी संगठन इंडि यन मुजाहिद्दीन का गठन हुआ।
   
अहमद ने ट्विटर पर लिखा कि नाटकीय ढंग से भाजपा प्रवक्ताओं के शोर शराबे के कारण मेरे बयान को लेकर एनआईए के आकलन से देश का ध्यान बांटने की कोशिशें की जा रही हैं।
   
अहमद का बयान ऐसे समय में आया है कि ट्विटर पर उनके विवादास्पद बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आडे हाथों लिया था और इसे चुनावी फायदा हासिल करने की कोशिश करार दिया था। कांग्रेस ने हालांकि अहमद के बयान से अपने को अलग कर लिया था।

No comments:

Post a Comment