Thursday, 18 July 2013

कैंपस कॉलेजों में फिर बने दाखिले के मौके

Image Loading
IGNOU
सातवीं कटऑफ के तहत छात्रों के लिए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में संभावनाएं बरकरार
दिल्ली विश्वविद्यालय की सातवीं कटऑफ छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। कैंपस कॉलेजों ने कॉमर्स, आर्ट्स के साथ-साथ साइंस में भी बंद दरवाजे खोले हैं। सबसे अधिक मौके इंग्लिश और गणित में हैं। वहीं बीकॉम की सीटें अभी भी छात्रों के लिए बची हुई हैं।
रामजस कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में फिर से मौके बने हैं। सामान्य वर्ग को 97.75 फीसदी व ओबीसी वर्ग को 93.50 फीसदी पर दाखिला मिलेगा। किरोड़ीमल कॉलेज में छठी कटऑफ में भारी संख्या में दाखिले रद्द हुए। इसके चलते कॉलेज ने तीन कोर्स की बंद कटऑफ जारी की है। इनमें इंग्लिश, गणित और फिजिक्स कोर्स शामिल हैं। इंग्लिश में सामान्य वर्ग 94 फीसदी पर सीट पक्की कर सकते हैं। इस कोर्स में मौके अनुसूचित जाति वर्ग के लिए खुले हैं। इन्हें 81 फीसदी पर दाखिला मिलेगा। इसके अलावा गणित की सूची शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए दोबारा जारी की गई। इसमें 78.99 फीसदी पर कॉलेज दाखिला देगा। साइंस कोर्स में फिजिक्स के बंद दरवाजे सामान्य वर्ग के लिए खुले हैं। इस कोर्स में अब छात्र 92.66 फीसदी पर दाखिला ले सकते हैं। वहीं दौलतराम कॉलेज ने इंग्लिश की सूची सभी वर्ग की दोबारा से जारी की है। 92 फीसदी पर छात्र यहां दाखिले ले सकेंगे। कॉलेज ने आरक्षित वर्ग के लिए गणित में मौके खोले हैं। 69-77 फीसदी पर कोर्स की सीट पक्की कर सकते हैं। इसी कॉलेज में आर्ट्स में राजनीति विज्ञान के दरवाजे खुले हैं। छात्रों को 77.5 फीसदी पर दाखिला दिया जाएगा। आउट ऑफ कैंपस में भी खुले दरवाजे: कैंपस ही नहीं बल्कि बाहरी दिल्ली के कॉलेजों में भी कई कोर्स की दोबारा से सूची जारी की गई है। दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज ने पांच कोर्स के दरवाजे खोले हैं। इनमें  बीकॉम, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, बीटेक कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स शामिल हैं। कॉलेज के कंप्यूटर साइंस में अब 94.5 फीसदी, इलेक्ट्रॉनिक्स में 94 फीसदी, बीकॉम ऑनर्स में 95 फीसदी, इकोनॉमिक्स में 94 और इंग्लिश में 86.5 फीसदी अंकों पर दाखिला मिलेगा। कॉमर्स की सीटें खाली: बीकॉम ऑनर्स कोर्स डीयू का सबसे लोकप्रिय कोर्स है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि कैंपस कॉलेजों में इस कोर्स की सीटें सातवीं सूची में भी बची हुई हैं। केएमसी के प्राचार्य डॉं. एसपी गुप्ता ने बताया कि हालांकि सामान्य और ओबीसी वर्ग की सीटें भर चुकी हैं लेकिन आरक्षित और शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए अपार मौके हैं। न्यूनतम 72 फीसदी पर दाखिला संभव है। लड़कियों के दौलतराम कॉलेज के कॉमर्स में 45 फीसदी सीटें खाली हैं। आरक्षित वर्ग की सीटें बची हैं। न्यूनतम 50 फीसदी पर सीट पक्की की जा सकती है। उधर, रामजस में सामान्य वर्ग समेत आरक्षित वर्ग की सीटें अभी भी खाली हैं। बीटेक साइकोलॉजिकल साइंस की कटऑफ में इजाफा: डीयू में पहली बार किसी कॉलेज ने किसी कोर्स की कटऑफ में इजाफा किया है। दौलतमराम ने बीटेक साइकोलॉजिकल साइंस की सूची में दो फीसदी की बढ़ोतरी की है। बढ़ोतरी शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों की सूची में की गई है। छात्रों को 60 की जगह 62 फीसदी पर   दाखिले मिलेगा। अधिकतम 15 फीसदी की गिरावट: सातवीं सूची में अधिकतम 15 फीसदी की कमी दौलतराम कॉलेज ने की है। कॉलेज ने बॉटनी की कटऑफ 65 फीसदी की जगह 50 फीसदी शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए तय की है। बीकॉम की कटऑफ में आठ फीसदी की कमी की है। सामान्य वर्ग की सूची में ज्यादा कमी नहीं की गई। केएमसी ने आर्ट्स व साइंस कोर्स में .5 से 3 फीसदी तक की गिरावट की है। आर्ट्स का अधिक क्रेज: सातवीं सूची के आंकड़े बताते हैं कि इस बार कॉमर्स व साइंस के मुकाबले आर्ट्स को लेकर अधिक क्रेज देखने को मिला है। लगभग सभी कॉलेजों में राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास की सीटें भर चुकी हैं। दिलचस्प यह है कि आरक्षित वर्ग की सीटें आठ सूची तक खाली रहती थीं लेकिन सातवीं सूची में इन वर्ग के छात्रों ने जमकर दाखिले लिए। सामान्य वर्ग के लिए कम मौके: सातवीं सूची में सामान्य वर्ग के मुकाबले अधिक राहत आरक्षित वर्ग को मिली है। कैंपस कॉलेजों में लगभग सभी कोर्स में सामान्य वर्ग के लिए ताला लग चुका है। कॉमर्स व साइंस के चुनिंदा कोर्स में ही मौके बचे हैं। ऐसे में इन वर्ग के छात्रों को अगली सूची का इंतजार किए बिना तुरंत सीट पक्की कर लेनी चाहिए। सातवीं सूची का दाखिला आज से: सातवीं सूची का दाखिला गुरुवार से शुरू होगा। छात्रों को कुल तीन दिन मिलेंगे। 20 जुलाई तक छात्र कटऑफ के आधार पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद कॉलेज आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। प्रात: कॉलेज सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और सांध्य कॉलेज शाम चार बजे से सात बजे तक दाखिला देंगे।

No comments:

Post a Comment