Tuesday, 23 July 2013

मध्याहन भोजन त्रासदी के पीछे विपक्ष की साजिश: नीतीश

Image Loadingबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि छपरा के एक स्कूल में हुई मध्याहन भोजन त्रासदी के पीछे षडयंत्र था और भाजपा और राजद के बीच इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए गुप्त समझौता है।
जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कुमार के हवाले से कहा कि मध्याहन भोजन में कीटनाशक होने की बात बताने वाली फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला ने हमारी इस आशंका को और पुष्ट कर दिया है कि सारण में पिछले सप्ताह एक स्कूल में हुई त्रासदी के पीछे एक षड़यंत्र था। नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया में विस्फोट और छपरा मध्याहन भोजन की दुखद घटना के बाद भाजपा और राजद के बीच समझौता काफी स्पष्ट है। राजद और भाजपा ने दोनों घटनाओं के बाद एक साथ बंद का आह्वान किया और इससे उनके बीच गुप्त समझौते की पुष्टि होती है। नीतीश के इन आरोपों पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने नीतीश पर मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम को शर्म नहीं आती है।

No comments:

Post a Comment