Thursday, 18 July 2013

स्मार्टफोन खरीदना नहीं बनाना पड़ता है

Image Loading
Girl's talk in group about phone
आप दूसरों के स्मार्टफोन देख कर सोचते होंगे कि उनके फोन में खास क्या है? दरअसल स्मार्टफोन को खास बनाने के लिए कुछ एप्प जिम्मेदार हैं, ऐसी ही दस एप्प के बारे में बता रही हैं अर्चना
आज जब हम घर से निक लते हैं तो एक बार जेब जरूर टटोलते हैं कि कहीं मोबाइल तो छूट नहीं गया। और अगर कहीं मोबाइल गलती से छूट गया हो तो लगता है, जैसे आप अचानक अधूरे से हो गए हैं। आज मोबाइल स्मार्टफोन में बदल गया है, जिसमें ढेरों जरूरत की चीजें हम जमा कर लेते हैं। हम कहीं भी रहें, स्मार्टफोन हमारे एक बढ़िया हमसफर बन गए हैं। पहले के मोबाइलों की बात करें तो उनके मुकाबले यह हर मामले में अव्वल हैं, क्योंकि समय की मांग के अनुसार इनमें कई नई-नई क्षमताएं जोड़ी गई हैं। ये न सिर्फ कॉल और मैसेज करने तथा ईमेल भेजने तक सीमित हैं, बल्कि ये व्यक्तिगत जानकारियों और मनोरंजन के एक बड़े हब भी बन गए हैं। स्मार्टफोन युवाओं के स्टेटस सिंबल के साथ ही तरक्की की राह भी बना रहे हैं, इसलिए इनके साथ तमाम तरह के एप्प जोड़कर और अधिक लाभ उठाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं दस मुख्य एप्प, जिनसे आप अपने स्मार्टफोन को अधिक बेहतर बना सकते हैं। पॉवर टयून अप
स्मार्टफोन में ढेरों फंक्शन होने से अकसर लोगों को बैटरी की समस्या हो जाती है। इससे बचने के लिए आप पॉवर टयून अप एप्प का उपयोग कर सकते हैं। यह बैटरी लाइफ बचाने के सबसे आसान उपायों में से एक है। इस एप्लिकेशन में बैटरी ऑप्टीमाइजेशन का विकल्प दिया हुआ है, जिससे टास्क और प्रोसेस में बैटरी कम खर्च होती है। इसका नाइट मोड रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मोबाइल को सुपरसेवर मोड में कर देता है, जिससे बैटरी बैकअप बढ़ जाता है। स्क्रीबल लाइट
यह एप्लीकेशन उन यूजर्स के लिए बहुत अच्छी है, जिन्हें लंबे ईमेल देखने या ईबुक रीडर पर कुछ पढ़ने की जरूरत होती है। सामान्य तौर पर कम टाइमआउट ऐसी स्थिति में एक परेशानी बन जाता है, क्योंकि इससे बार-बार  क्लिक करके स्क्रीन लाइट को जलाना पड़ता है। स्क्रीबल लाइट एप्प इस पर ध्यान देती है कि डिवाइस उस समय तक सक्रिय रखे, जब तक कि यूजर्स इसे अपने हाथ में लिए हों। इस एप्लिकेशन में एंगल का खास सेलेक्शन होता है, जो यूजर द्वारा डिवाइस को हाथ में लेकर पढ़ने के समय काम आता है। फोन वॉरियर
सभी यूजर्स अनचाही कॉल्स और मैसेज से परेशान होते हैं और इनसे छुटकारा भी पाना चाहते हैं। फोन वॉरियर एप्लिकेशन अनचाही कॉल्स और मैसेज से छुटकारा दिलाती है। साथ ही यह कॉलर की पहचान भी यूजर को बता देती है, भले ही उसका नंबर मोबाइल फोन बुक में सेव न हो। मोबाइल यूजर्स के बीच फोन वॉरियर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश और दुनिया में इस एप्प को प्रतिदिन करीब डेढ़ हजार लोग डाउनलोड कर रहे हैं। सेवर प्लस ए
एंड्रॉयड स्मार्टफोन करीब-करीब सभी फीचर एप्लिकेशन्स में सबसे अधिक बैटरी खर्च करता है, लेकिन कुछ एप्लिकेशन ऐसी होती हैं, जिनका उपयोग बहुत कम किया जाता है और वही एप्लीकेशन यूजर्स की मोबाइल बैटरी को सबसे जल्दी खत्म कर देती हैं। इससे बचने के लिए आप सेवर प्लस ए के माध्यम से सभी एप्लिकेशन्स की बैटरी खपत को जान सकते हैं। और पता चल जाने के बाद आप उन एप्लिकेशन्स को बंद कर सकते हैं, जो सबसे अधिक बैटरी की खपत करती हैं। एडैप्टएक्सटी कीबोर्ड
यह एप्लिकेशन यूजर्स की लेखन शैली सीखने और उसके अनुसार खुद को ढालने में माहिर है। इसके माध्यम से कीबोर्ड का अधिक उपयोग किए बिना अधिक से अधिक लिखा जा सकता है। इसमें ऑटो करेक्शन होने से लेखन की त्रुटियां दूर हो जाती हैं। यह यूजर्स के एसएमएस और कांन्टैक्ट्स आदि से यूजर की लेखन शैली सीख लेती है। कंट्रोल मी
यह एप्लिकेशन उन लोगों के लिए सबसे अधिक उपयोगी है, जो अकसर अपने मोबाइल को भूल जाया करते हैं। इसके माध्यम से यदि आप अपने स्मार्टफोन को घर पर भूल गए हैं तो इससे नंबर पा सकते हैं, कॉल डायवर्ट कर सकते हैं और खो जाने की हालत में इससे अपना डाटा एक एसएमएस भेज कर मिटा भी सकते हैं। साथ ही एक एसएमएस भेज क र फोन की सेटिंग्स बदल सकते हैं। टोशल
टोशल एक ऐसी एप्लिकेशन है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने खचोर्ं का पूरा ब्यौरा रख सकता है। यह एप्प रोजाना होने वाले खर्च को भी दिखाती है, जिसे हर रोज भरने की आवश्यकता नहीं होती। यह समय और पैसे दोनों की बचत करने के साथ-साथ आपके आर्थिकतंत्र को भी मैनेज करने में सहायक होगी, जिससे आपकी जेब को अचानक झटका न लगे। स्वाइप
यह एप्लिकेशन निश्चित रूप से सबसे अधिक समय बचाने वाली है, क्योंकि इसमें स्वाइप जेस्चर आधारित कीबोर्ड शब्दों को तेजी से पूर्वानुमान के आधार पर टेक्स्ट इनपुट करता है। इसमें कीबोर्ड पर उंगली के घूमने मात्र से ही शब्दों को अपनी मेमोरी के आधार पर लिख देता है, जिससे अंगुलियों और अंगूठे पर कम दबाव पड़ता है। यह एप्प मल्टी लैंग्वेज को भी सपोर्ट करती है। सिंथ आईपैड
यह एप्लिकेशन खास तौर पर संगीत प्रेमियों को लुभाती है, क्योंकि इसमें आप चालीस से अधिक वाद्ययंत्रों का मजा ले सकते हैं। वहीं अलग-अलग साउंड के लिए पिच बैंड व्हील भी दिया गया है। आईपैड के लिए खास तौर से बनाई गयी यह एप्लिकेशन यूके के गोरिल्ला बैंड द्वारा एक एल्बम की रिकॉर्डिग के बाद बेहद लोकप्रिय हो गयी है। इसका उपयोग आईओएस 3.2 और उससे ऊपर की डिवाइस में किया जा सकता है। सिंकलियोन
मोबाइल डाटा को सिंकलियोन के माध्यम से आप अपने ई-मेल अकाउंट में भेज सकते हैं। यह एप्लिकेशन एसएमएस, एमएमएस, कॉन्टैक्ट्स, नोट्स, कॉल रिकॉर्डस और इंटरनेट ट्रैफिक डिटेल्स को आईएमएपी के जरिए ई-मेल अकाउंट में भेजने की सुविधा देती है। आप किसी भी अकाउंट को एक बार इससे जोड़ कर अपने डाटा का बैकअप बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment