Tuesday, 23 July 2013

भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण का हिस्सा है C-17: ब्राउन

Image Loadingअमेरिका की यात्रा पर आए वायुसेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने कहा है कि बोइंग सी 17 ग्लोब मास्टर सैन्य परिवहन विमान भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
  
ब्राउन ने कल कैलिफोर्निया के लांग बीच में बोइंग कंपनी से दूसरा सी 17 विमान हासिल करने के बाद कहा कि हमारे पहले सी 17 ग्लोब मास्टर तृतीय ने न सिर्फ हमारी सामरिक परिवहन क्षमता को जबर्दस्त रूप से मजूबत किया है, बल्कि यह भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण अभियान का एक बड़ा हिस्सा है।
  
अमेरिका की बोइंग कंपनी से खरीदे जा रहे दस सी 17 विमानों में से पहले विमान को एक महीने पहले भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। बोइंग इस साल तीन और सी 17 विमान प्रदान करेगी तथा शेष पांच विमान 2014 में उपलब्ध कराए जाएंगे। बोइंग से सभी दस सी 17 विमान अनुमानित तौर पर 4.1 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदे जा रहे हैं।
  
सी 17 विमान प्रतिकूल मौसम में भी परिचालित हो सकते हैं। ये काफी दूर तक बड़ी मात्रा में भार लादकर ले जा सकते हैं और छोटे तथा सामान्य रनवे पर भी उतर सकते हैं। ये पुराने हो चुके रूस निर्मित मालवाहक विमानों के बेड़े की जगह लेंगे।

No comments:

Post a Comment