अमेरिका की यात्रा पर आए वायुसेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने कहा है कि बोइंग
सी 17 ग्लोब मास्टर सैन्य परिवहन विमान भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण
अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
ब्राउन ने कल कैलिफोर्निया के लांग बीच में बोइंग कंपनी से दूसरा सी 17 विमान हासिल करने के बाद कहा कि हमारे पहले सी 17 ग्लोब मास्टर तृतीय ने न सिर्फ हमारी सामरिक परिवहन क्षमता को जबर्दस्त रूप से मजूबत किया है, बल्कि यह भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण अभियान का एक बड़ा हिस्सा है।
अमेरिका की बोइंग कंपनी से खरीदे जा रहे दस सी 17 विमानों में से पहले विमान को एक महीने पहले भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। बोइंग इस साल तीन और सी 17 विमान प्रदान करेगी तथा शेष पांच विमान 2014 में उपलब्ध कराए जाएंगे। बोइंग से सभी दस सी 17 विमान अनुमानित तौर पर 4.1 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदे जा रहे हैं।
सी 17 विमान प्रतिकूल मौसम में भी परिचालित हो सकते हैं। ये काफी दूर तक बड़ी मात्रा में भार लादकर ले जा सकते हैं और छोटे तथा सामान्य रनवे पर भी उतर सकते हैं। ये पुराने हो चुके रूस निर्मित मालवाहक विमानों के बेड़े की जगह लेंगे।
ब्राउन ने कल कैलिफोर्निया के लांग बीच में बोइंग कंपनी से दूसरा सी 17 विमान हासिल करने के बाद कहा कि हमारे पहले सी 17 ग्लोब मास्टर तृतीय ने न सिर्फ हमारी सामरिक परिवहन क्षमता को जबर्दस्त रूप से मजूबत किया है, बल्कि यह भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण अभियान का एक बड़ा हिस्सा है।
अमेरिका की बोइंग कंपनी से खरीदे जा रहे दस सी 17 विमानों में से पहले विमान को एक महीने पहले भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। बोइंग इस साल तीन और सी 17 विमान प्रदान करेगी तथा शेष पांच विमान 2014 में उपलब्ध कराए जाएंगे। बोइंग से सभी दस सी 17 विमान अनुमानित तौर पर 4.1 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदे जा रहे हैं।
सी 17 विमान प्रतिकूल मौसम में भी परिचालित हो सकते हैं। ये काफी दूर तक बड़ी मात्रा में भार लादकर ले जा सकते हैं और छोटे तथा सामान्य रनवे पर भी उतर सकते हैं। ये पुराने हो चुके रूस निर्मित मालवाहक विमानों के बेड़े की जगह लेंगे।
No comments:
Post a Comment