Sunday, 21 July 2013

देखिए कितनी स्टाइलिश हैं श्रीदेवी की बेटियां, जान्हवी और खुशी

देखिए कितनी स्टाइलिश हैं श्रीदेवी की बेटियां, जान्हवी और खुशी की खास तस्वीरें
Shri Devi with her daughters
श्रीदेवी को बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी स्टार्स की श्रेणी में शुमार किया जा सकता है। उन्होंने कई सालों तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया है। लेकिन इसके बाद जब उनकी शादी और दो बेटियां हो गईं तो उनकी परवरिश के लिए श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।
 
अपनी बेटियों जान्हवी और खुशी के लिए श्री ने उस समय ब्रेक लिया था जब उनका करियर अपने चरम पर था। लेकिन आज भी वो कहीं पर से बूढ़ी या कमजोर नहीं दिखती हैं। उनकी अभिनय क्षमता और उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है।
 
श्रीदेवी की बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर से भी यही उम्मीद की जा रही है कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमाएंगी। यहां तक कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि श्री की बड़ी बेटी जान्हवी बहुत ही जल्द अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर देगी। श्री की दोनों बेटियां उनके साथ कई पार्टीज और इवेंट में नजर आती रहती हैं।

No comments:

Post a Comment