राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है। बारिश के
चलते सड़कों पर पानी जमा हो जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है,
यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है।
सुबह 11 बजे शुरू हुई बारिश से दक्षिण दिल्ली के रिंग रोड, मोती बाग व डिफेंस कालोनी, द्वारका के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम होने की कई शिकायतें मिल रही हैं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आगमन लेन में भी जलभराव हुआ है। दक्षिण दिल्ली के सरोजनी नगर में रहने वाली रंजना नारायण ने बताया कि पानी मेरे घर में प्रवेश कर गया है और ड्रॉइंग रूम में जलभराव हो गया है। पश्चिम दिल्ली के मोती नगर में एक सिनेमा हॉल की बालकनी में पानी भर गया। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और कई मेट्रो स्टेशन के आसपास पानी भर जाने की खबर है। दिल्ली के कनॉट प्लेस, आश्रम, आईटीओ, धौला कुआं, करोल बाग, आजाद मार्केट जैसे इलाकों में भी जाम लग गया। भारी बारिश से तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में 23 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार में बारिश के लिए लोगों को दो-तीन दिनों तक और इंतजार करना पड़ सकता है।
सुबह 11 बजे शुरू हुई बारिश से दक्षिण दिल्ली के रिंग रोड, मोती बाग व डिफेंस कालोनी, द्वारका के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम होने की कई शिकायतें मिल रही हैं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आगमन लेन में भी जलभराव हुआ है। दक्षिण दिल्ली के सरोजनी नगर में रहने वाली रंजना नारायण ने बताया कि पानी मेरे घर में प्रवेश कर गया है और ड्रॉइंग रूम में जलभराव हो गया है। पश्चिम दिल्ली के मोती नगर में एक सिनेमा हॉल की बालकनी में पानी भर गया। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और कई मेट्रो स्टेशन के आसपास पानी भर जाने की खबर है। दिल्ली के कनॉट प्लेस, आश्रम, आईटीओ, धौला कुआं, करोल बाग, आजाद मार्केट जैसे इलाकों में भी जाम लग गया। भारी बारिश से तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में 23 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार में बारिश के लिए लोगों को दो-तीन दिनों तक और इंतजार करना पड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment