शिव सेना प्रमुख की इस टिप्पणी को गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है। इससे लगता है कि वह मोदी को लोकसभा के आगामी चुनाव के लिए राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की संभावना को लेकर खास उत्साहित नहीं हैं। उद्धव ने कहा कि अगर आप विकास का घोषणा पत्र चाहते हैं तो पहले मजबूत सरकार तो लाईये। कोई नहीं जानता कि देश कौन चला रहा है। देश को एक विश्वसनीय चेहरे की जरूरत है। क्या आप एक ऐसा चेहरा ढूंढ सकते हैं जो इसके उपयुक्त हो क्या आप एक भी (चेहरा) देख सकते हैं चूंकि हम एक स्पष्ट चेहरा नहीं देख पा रहे हैं, तो हमें एक मजबूत सरकार चुननी चाहिए। अपने भाषण के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे पास कई विश्वनीय लोग हैं। संयम रखिए। हम निश्चित तौर पर आप को वह चेहरा दिखाएंगे। उद्धव ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति के लिए वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दोष नहीं देना चाहते हैं। लेकिन साथ ही कहा कि यह कहना मुश्किल है कि देश को कौन चला रहा है। मोदी को राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर शिव सेना जब तब आपत्ति जताती आई है। बाल ठाकरे ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। शिव सेना ने हालांकि, कुछ दिन पहले कहा था कि मोदी को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है। इशरत जहां मुठभेड़ को लेकर चल रहे विवाद और इस बारे में आईबी तथा सीबीआई के बीच मतभेद के संदर्भ में शिव सेना प्रमुख ने कहा कि मुठभेड़ को लेकर व्यर्थ का हंगामा किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आतंकवादी मारना अपराध है गुण्डे या अपराधी को मारना अपराध है देश की सुरक्षा कैसे रहेगी। संप्रग सरकार को हर क्षेत्र में पूर्णत: असफल बताते हुए उद्धव ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजग की ओर से इंडिया शाइनिंग नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि तब जनता ने उस नारे पर प्रश्नचिन्ह लगाकर उससे असहमति जताई थी। उन्होंने कहा कि अगर भारत तब शाइन नहीं कर रहा था तो अब इसका क्या हाल है। अपने सीने पर हाथ रखते हुए शिव सेना प्रमुख ने अपने भाषण में कहा कि अगली सरकार हमारे द्वारा बनाई जाएगी और निश्चित तौर पर वह वर्तमान सरकार से कई गुणा बेहतर होगी।
Friday, 19 July 2013
उद्धव ठाकरे ने की मोदी की राह मुश्किल
शिव सेना प्रमुख की इस टिप्पणी को गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है। इससे लगता है कि वह मोदी को लोकसभा के आगामी चुनाव के लिए राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की संभावना को लेकर खास उत्साहित नहीं हैं। उद्धव ने कहा कि अगर आप विकास का घोषणा पत्र चाहते हैं तो पहले मजबूत सरकार तो लाईये। कोई नहीं जानता कि देश कौन चला रहा है। देश को एक विश्वसनीय चेहरे की जरूरत है। क्या आप एक ऐसा चेहरा ढूंढ सकते हैं जो इसके उपयुक्त हो क्या आप एक भी (चेहरा) देख सकते हैं चूंकि हम एक स्पष्ट चेहरा नहीं देख पा रहे हैं, तो हमें एक मजबूत सरकार चुननी चाहिए। अपने भाषण के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे पास कई विश्वनीय लोग हैं। संयम रखिए। हम निश्चित तौर पर आप को वह चेहरा दिखाएंगे। उद्धव ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति के लिए वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दोष नहीं देना चाहते हैं। लेकिन साथ ही कहा कि यह कहना मुश्किल है कि देश को कौन चला रहा है। मोदी को राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर शिव सेना जब तब आपत्ति जताती आई है। बाल ठाकरे ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। शिव सेना ने हालांकि, कुछ दिन पहले कहा था कि मोदी को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है। इशरत जहां मुठभेड़ को लेकर चल रहे विवाद और इस बारे में आईबी तथा सीबीआई के बीच मतभेद के संदर्भ में शिव सेना प्रमुख ने कहा कि मुठभेड़ को लेकर व्यर्थ का हंगामा किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आतंकवादी मारना अपराध है गुण्डे या अपराधी को मारना अपराध है देश की सुरक्षा कैसे रहेगी। संप्रग सरकार को हर क्षेत्र में पूर्णत: असफल बताते हुए उद्धव ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजग की ओर से इंडिया शाइनिंग नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि तब जनता ने उस नारे पर प्रश्नचिन्ह लगाकर उससे असहमति जताई थी। उन्होंने कहा कि अगर भारत तब शाइन नहीं कर रहा था तो अब इसका क्या हाल है। अपने सीने पर हाथ रखते हुए शिव सेना प्रमुख ने अपने भाषण में कहा कि अगली सरकार हमारे द्वारा बनाई जाएगी और निश्चित तौर पर वह वर्तमान सरकार से कई गुणा बेहतर होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment