Tuesday, 2 July 2013

मैंने कोई ब्रेक नहीं लिया: विद्या

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से 15 महीनों तक ब्रेक नहीं लिया था और इस दौरान वह अन्य चीजों में व्यस्त थीं।
Vidya Balan

विद्या बालन ने कहा कि 'कहानी' के बाद मैं 15 महीने तक फिल्मों से दूर रही, यह मुझे महसूस नहीं हुआ। यह मेरे लिए बेक्र नहीं था। मैं अलग-अलग चीजें कर रही थी। 'कहानी' के बाद मैं 'घनचक्कर' की तैयारी में व्यस्त थी। मैंने इसके बाद शादी की जिसमें मैंने महज एक महीने का ब्रेक लिया। इसके बाद मैंने 'शादी के साइड इफेक्ट' शरू की।

अभिनेत्री ने कहा कि इस दौरान मैंने कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। मैं 15 महीने से काम कर रही थी। विद्या की आने वाली फिल्म 'घनचक्कर' में अपने किरदार की चर्चा करते हुए कहा 'घनचक्कर' में पंजाबी हाउस वाइफ का किरदार निभाना आसान नहीं था। इस किरदार को निभाकर मुझे बहुत मजा़ आया।
उल्लेखनीय है कि राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी 'घनचक्कर' में इमरान हाशमी की भी मुख्य भूमिका है। यूटीवी के बैनर तले बनी 'घनचक्कर' 28 जून को प्रदर्शित हुई थी।

No comments:

Post a Comment