अभिनेता अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने बंगले जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों का
अभिवादन करते हैं। लेकिन इस बार निय
म में थोड़ा बदलाव था। रविवार को बिग
बी की पोती आराध्या भी अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन और पिता अभिषेक बच्चन
के साथ प्रशंसकों के अभिवादन में शामिल हुईं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर आराध्या के साथ प्रशंसकों का अभिवादन करते
हुए तस्वीरें साझा कीं। हालांकि डेढ़ साल की आराध्या ज्यादातर समय अपनी मां
की गोद में ही रही।
अमिताभ और अभिषेक ने मुस्कराते हुए प्रशंसकों का अभिवादन किया। बिग बी ने
ट्विटर पर लिखा, ‘‘रविवार को आराध्या भी प्रशंसकों के अभिवादन में शामिल
हुईं। उसके चेहरे पर हैरानी थी कि आखिर इतना शोर-शराबा क्यों है और क्यों
इतने सारे लोग हमें हाथ हिला रहे हैं।’’
इस साल आराध्या नवम्बर में दो साल की हो जाएगी। अमिताभ कई सालों से प्रत्येक रविवार प्रशंसकों के अभिवादन का नियम निभाते आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment