Sunday, 8 September 2013

अबराम के लिए विदेश से गिफ्ट लाई दीपिका पादुकोण

Deepika Padukoneमुंबई। बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के बेटे अबराम खान के लिए विदेश से गिफ्ट लेकर आई हैं। खबर है कि दीपिका का यह गिफ्ट शाहरुख और उनकी पत्‍‌नी गौरी को भी बेहद पसंद आया है।
पढ़ें: बन गया नन्हें अबराम का पासपोर्ट
दीपिका फॉरेन ट्रिप पर मिलान गई थीं और वहीं से वे अबराम खान के लिए एक इंटरनेशनल ब्रांड के बेबी क्लॉथ लेकर आई। दीपिका ने यह गिफ्ट अबराम की मां गौरी खान को सौंप दिया और उनसे वायदा लिया कि वे जल्द से जल्द अबराम को उनके लाए कपड़े पहनाएंगी। दरअसल दीपिका देखना चाहती है कि अबराम उनके लाए कपड़ों में कैसा लगेगा।
180 करोड़ क्लब की कौन है क्वीन?
गौरी ने भी दीपिका से वायदा किया कि अगली बार जब वह उनके घर मन्नत आएंगी तो उन्हें इन कपड़ों में अबराम की पूरे परिवार के साथ फोटो देखने को जरूर मिलेगी। लगता है दीपिका पादुकोण जूनियर खान को गिफ्ट देकर शाहरुख और उनके परिवार से और नजदीकियां बढ़ाना चाहती हैं।

No comments:

Post a Comment