Friday, 31 January 2014

मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने दिया इस्तीफा...लड़ेंगे चुनाव

Image Loadingमुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने प द से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उनके इस्तीफे की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। माना जा रहा है वह भाजपा या आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं।
मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्यपाल सिंह अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने उनके इस्तीफे पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। सत्यपाल सिंह को आम आदमी पार्टी ने भी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा की तरफ से वह अपने गृह प्रदेश उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ सकते हैं। सत्यपाल सिंह के भाजपा से काफी अच्छे संबंध रहे हैं। आईपीएस अधिकारी सत्यपाल सिंह महाराष्ट्र पुलिस में कई पदों पर रह चुके हैं। इसके पहले वह नागपुर के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं। यूपी में पार्टी प्रमुख अमित शाह के सत्यपाल से लगातार संपर्क में होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। गौरतलब है कि भाजपा सत्यपाल को पार्टी में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित है। सत्यपाल के कार्यकाल में अभी दो साल शेष हैं। सत्यपाल के मेरठ से भाजपा पार्टी के लोकसभा सीट के उम्मीदवार होने की संभावना है।

Previous शो शुरू होने से पहले ही सुनील ग्रोवर को लगा ये बड़ा झटका

मुंबई। गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर का शो 'मैड इन इंडिया' शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। खबर आ रही है कि शो के कई कलाकार शूटिंग शुरू होने से पहले ही शो छोड़कर जा रहे हैं।
पढ़ें : तो अब करण से मुकाबला करेंगे सुनील ग्रोवर
सूत्रों ने बताया कि शो के दो कलाकार पूर्वी जोशी और राजीव ठाकुर शो से अलग हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि शो में कॉमेडी की दुनिया के कई चेहरे दिखाई देंगे, इसी वजह से कनफ्यूजन का माहौल बनता जा रहा है। सुनील इसे अपना शो बता रहे हैं तो शो के होस्ट मनीष पॉल भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं।
हालांकि पूर्वी ने अपनी सफाई में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उनके और सुनील के बीच ऐसा कोई विवाद नहीं है। वे उनके अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने सुनील से बातचीत करके ही ये फैसला लिया है। उन्होंने यहां तक कहा कि शो का हिस्सा बनने को लेकर उन्होंने अब तक कोई डील नहीं की थी तो शो छोड़ने की बात ही नहीं है।
इधर, राजीव बताते हैं कि कॉमेडी सर्कस के साथ उनके कॉंट्रेक्ट की वजह से वे किसी और शो में भाग नहीं ले सकते हैं। हालांकि इस बारे में सुनील की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मुंबई। गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर का शो 'मैड इन इंडिया' शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। खबर आ रही है कि शो के कई कलाकार शूटिंग शुरू होने से पहले ही शो छोड़कर जा रहे हैं।
पढ़ें : तो अब करण से मुकाबला करेंगे सुनील ग्रोवर
सूत्रों ने बताया कि शो के दो कलाकार पूर्वी जोशी और राजीव ठाकुर शो से अलग हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि शो में कॉमेडी की दुनिया के कई चेहरे दिखाई देंगे, इसी वजह से कनफ्यूजन का माहौल बनता जा रहा है। सुनील इसे अपना शो बता रहे हैं तो शो के होस्ट मनीष पॉल भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं।
हालांकि पूर्वी ने अपनी सफाई में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उनके और सुनील के बीच ऐसा कोई विवाद नहीं है। वे उनके अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने सुनील से बातचीत करके ही ये फैसला लिया है। उन्होंने यहां तक कहा कि शो का हिस्सा बनने को लेकर उन्होंने अब तक कोई डील नहीं की थी तो शो छोड़ने की बात ही नहीं है।
इधर, राजीव बताते हैं कि कॉमेडी सर्कस के साथ उनके कॉंट्रेक्ट की वजह से वे किसी और शो में भाग नहीं ले सकते हैं। हालांकि इस बारे में सुनील की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Previous शर्मनाक: आखिरी वनडे में भी ढेर विश्व चैंपियन भारत, 0-4 से गंवाई सीरीज

वेलिंग्टन। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था, एक बार फिर सूपड़ा साफ, एक बार फिर विदेश में चारों खाने चित हुई धौनी की विश्व चैंपियन टीम। न्यूजीलैंड ने भारत को सीरीज का अंतिम व पांचवां वनडे भी रन से हराते हुए सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 304 के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम वेलिंग्टन में 49.4 ओवर के अंदर 216 रन पर ही ढेर हो गई और 87 रनों से मैच गंवा दिया।
टॉस जीतकर भारत ने कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और मेजबान टीम ने 303 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। 304 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 4 रन बनाकर पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर ही मिल्स की गेंद पर टेलर के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 20 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (9) भी सस्ते में आउट हो गए, धवन को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मैट हेनरी ने नाथन मैकुलम के हाथों कैच कराया। सलामी जोड़ी के ढेर हो जाने के बाद उम्मीद थी कि रहाणे और विराट खूंटा गाड़ेंगे, लेकिन रहाणे 2 रन बनाकर 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 30 के कुल स्कोर पर हेनरी को उनका दूसरा विकेट थमा बैठे। रहाणे को हेनरी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद रायुडू कुछ देर तक जरूर टिके लेकिन 78 के कुल स्कोर पर 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर वो भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली पिच पर मजबूत नजर आ रहे थे और तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन कोहली को नाथन मैकुलम ने यंग के हाथों कैच करा दिया। कोहली 82 रनों पर आउट हो गए। बस उनका विकेट गिरते ही भारतीय टीम की हार करीब लगने लगी, चूंकि धौनी पिच पर थे इसलिए आखिरी उम्मीद फिर भी उनसे लगी रही, लेकिन दूसरे छोर पर विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा, अश्विन 7 रन बनाकर विलियम्सन की गेंद पर बोल्ड हो गए, तो पिछले दो मैचों से फॉर्म में लौट रहे जडेजा 5 रन बनाकर मिल्स को अपना विकेट दे बैठे। जडेजा को गुप्टिल के कैच का शिकार होना पड़ा। इसके साथ ही भारत ने 200 होने से पहले ही अपने 7 विकेट गंवा दिए। आठवां झटका भारत को कप्तान धौनी के रूप में लगा, जो कि विलियम्सन की गेंद पर 47 रन बनाकर नीशम को कैच थमा बैठे। नौवां विकेट भुवनेश्वर कुमार के रूप में गिरा जो हेनरी की एक शॉर्ट गेंद पर कीपर ल्यूक रोंची को कैच थमा बैठे। वहीं, अंतिम विकेट एरोन के रूप में गिरा, जो बोल्ड हुए।
इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने अपना पहला विकेट 22 के स्कोर पर जेसी रायडर (17) के रूप में गंवाया जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने रहाणे के हाथों कैच कराया। इसके कुछ ही समय के बाद 41 के कुल स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल (16) भी सस्ते में वरुण एरोन का शिकार बने। उनके शॉट पर शमी ने कैच लपका। न्यूजीलैंड के 12.2 ओवर में दो विकेट गिर चुके थे लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर इसका फायदा नहीं उठा सकी और न्यूजीलैंड के इन फॉर्म बल्लेबाज रॉस टेलर और केन विलियम्सन ने एक बार फिर खूंटा गाड़ते हुए शतकीय साझेदारी को अंजाम दे दिया। केन विलियम्सन ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए लगातार पांचवें मैच में अर्धशतक भी जड़ा, हालांकि विलियम्सन पांचवीं बार भी अपने शतक से चूक गए, इस बार उन्होंने सीरीज का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। वो 88 रन बनाकर एरोन की गेंद पर बैकफुट पोइंट पर कैच हो गए। इसके बाद रॉस टेलर ने ब्रैंडन मैकुलम और फिर जेम्स नीशम के साथ स्कोर की रफ्तार बढ़ाई। देखते-देखते टेलर ने लगातार अपना दूसरा शतक भी जड़ दिया। इससे पहले हैमिल्टन में खेले गए चौथे मुकाबले में भी उन्होंने शतक जड़ा था। टेलर शमी की गेंद पर 106 गेंदों पर 102 रन बनाकर शिखर धवन के हाथों बाउंड्री पर एक बेहतरीन कैच का शिकार हुए। इसके बाद जेम्स नीशम ने धुआंधार पारी खेली और 19 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 34 रन ठोंक डाले। जिसके दम कीवी टीम 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। भारतीय टीम की तरफ से वरुण एरोन को सर्वाधिक विकेट मिले। जबकि शमी, भुवनेश्वर और कोहली को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
इस मैच के लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें
इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया था। मैच में बिन्नी के स्थान पर शिखर धवन को वापस टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड इस अंतिम मैच से पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुका था। वह सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त ले चुके थे। पहले व दूसरे वनडे में जीत के बाद एक मैच टाई पर खत्म हुआ था और फिर चौथे वनडे में भी कीवी टीम ने जीत हासिल करके खिताब अपने नाम कर लिया था। वेलिंग्टन में जीत दर्ज करके उन्होंने आंकड़ा 4-0 का कर दिया। टेस्ट मैच शुरू होने से पहले यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर चारों खाने चित होती नजर आई।

Thursday, 30 January 2014

कपिल नहीं, करण जौहर के साथ मुकाबला करेंगे सुनील ग्रोवर


कपिल नहीं, करण जौहर के साथ मुकाबला करेंगे सुनील ग्रोवर
मुंबई। गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर ने ये पहले ही साफ कर दिया है कि वे अपने नए शो के जरिए कपिल के साथ कोई मुकाबला नहीं करना चाहते हैं। दोनों शो का मकसद बस लोगों को ज्यादा से ज्यादा हंसाना है, लेकिन कहीं न कहीं गुत्थी का नया शो 'मैड इन इंडिया' करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' के साथ टकराएगा।
इस बारे में गुत्थी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर किसी को करण जौहर का शो देखना है तो मैड इन इंडिया के कर्मशियल ब्रेक में देख सकते हैं। आपको बता दें कि कॉफी विद करण और मैड इन इंडिया दोनों शो एक ही समय यानी रविवार रात 9 बजे दिखाए जाएंगे। ऐसे में दर्शकों की कशमकश बढ़ जाएगी कि आखिर वे किस शो को देखें। करण के चैट शो का सबको इंतजार रहता है क्योंकि शो में मेहमान बनकर आए सेलेब्रिटीज के ऐसे राज खुलते हैं, जिन्हें जानने के लिए उनके फैंस उत्सुक रहते हैं।
गुत्थी का नया शो मैड इन इंडिया फरवरी से स्टार प्लस पर आने वाला है। इस शो में सुनील ग्रोवर के अलावा कॉमेडी दुनिया के कई नए नाम जुड़ रहे हैं। सुनील ग्रोवर चाहते हैं कि दर्शक कपिल और उनका दोनों का शो देखें। उन्होंने साफ कहा कि वे कपिल के साथ मुकाबला नहीं कर रहे हैं।

...अगर गांधी जी सोशल मीडिया पर होते

अगर मोहनदास करमचंद गांधी के माने में इंटरनेट और सोशल मीडिया होता तो भारत छोड़ो आंदोलन के पहले दिन वो क्या ट्वीट करते? उनका ट्वीट केवल तीन शब्दों में होता: अंग्रेजी में 'डू ऑर डाई' और हिंदी में 'करो या मरो' जऱा सोचिए, ये तीन शब्द कितने प्रभावशाली साबित होते और इसे शायद लाखों बार री-ट्वीट किया जाता। या फिर उनके आंदोलन का ये नारा: 'क्विट इंडिया' या 'भारत छोड़ो'। इसी पैग़ाम को वो अपने फेसबुक के टाइम-लाइन पर कुछ इस तरह से अपडेट करते: 'मैं आपको एक छोटा सा मंत्र देता हूं। आप इसे अपने दिमाग में बसा लीजिए और आपकी हर सांस आपकी भावनाओं को अभिव्यक्त करे। ये मंत्र है, 'करो या मरो'। इसे कितना शेयर मिलता? इसका अंदाज़ा लगाना भी बेमानी है। और हां, वो
कौन सी तस्वीर पोस्ट करते? कितने लाइक मिलते? उस वक्त की एक तस्वीर है जिसमें गांधीजी कांग्रेसी नेताओं के बीच बैठे हैं और जिसमें सभी नेताओं की निगाहें उनकी तरफ टिकी हुई हैं, मानो वो उनके नेतृत्व का इंतजार कर रहे हैं। इसे लाखों लोग लाइक करते। उस समय गांधीजी स्वतंत्रता की मंजिल के करीब नहीं थे, लेकिन शायद अगर वो जमाना ट्विटर या फेसबुक का होता तो आजादी वर्ष 1947 से कहीं पहले मिल जाती। ठीक 9 अगस्त की सुबह गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन का नारा बुलंद कर दिया था। अगली सुबह महात्मा गांधी और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उन्हें सुबह उनके घर गिरफ्तार करने आई थी। जरा सोचिए उनकी गिरफ्तारी की ख़बर किस तरह से वायरल होती। शायद ये ख़बर दुनिया भर में सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग और वायरल के रिकॉर्ड तोड़ देती। उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क उठी थी। शायद उनकी गिरफ्तारी की खबर पारंपरिक मीडिया के बजाय सोशल मीडिया पर सब से पहले ब्रेक होती। कहा जाता है कि उनकी गिरफ्तारी की खबर देश के गांवों और पिछड़े इलाकों में काफी विलम्ब से पहुंची। जाहिर है अगर वो सोशल मीडिया और इंटरनेट का युग होता तो ये खबर मिनटों में देश भर में पहुंचती। और शायद हिंसा जो भड़की थी वो पूरे देश में फैल जाती जिस पर काबू पाने में ब्रिटिश राज नाकाम रहता। नरेंद्र मोदी और अरविन्द केजरीवाल जैसे नेता सोशल मीडिया का जिस तरह प्रभावशाली तरीके से इस्तेमाल करते हैं यह सब को पता है। अगर आज महात्मा गांधी जिंदा होते तो वो सोशल मीडिया पर हर जगह छाए रहते।
-जुबैर अहमद, बीबीसी संवाददाता"

मुंबई पुलिस कमिश्‍नर सत्यपाल सिंह थामेंगे बीजेपी का दामन, यूपी से लड़ सकते हैं चुनाव


मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह जल्‍द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने वाले हैं. उम्‍मीद है कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो वो यूपी से पार्टी टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
सत्‍यपाल सिंह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी आलाकमान की ओर से सत्‍यपाल को पार्टी जॉइन करने की हरी झंडी मिल गई है. बताया जाता है कि बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष नितिन गडकरी और वर्तमा
न अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह से सत्‍यपाल की कई बैठकें भी हो चुकी हैं. ये सारी बैठकें बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के इशारों पर हुईं.
हालांकि सत्‍यपाल सिंह, उनके बीजेपी का दामन थामने की खबरों को सिरे से नकारते हैं. उनका कहना है कि ऐसा कुछ भी होने नहीं जा रहा. यह महज अफवाह है. पुलिस प्रमुख सत्यपाल सिंह की पदोन्नति में विलंब किए जाने के मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल कई राजनैतिक पार्टियों के निशाने पर आए थे.
बताया जाता है कि सत्यपाल सिंह की पदोन्नति की जो फाइल मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण को एक अप्रैल 2013 को मिल जानी चाहिए, थी वह पांच माह बाद 30 सितंबर 2013 को मिली. सिंह की पुलिस महानिदेशक के तौर पर पदोन्नति होनी थी. आईपीएस अधिकारियों के तबादला और पदोन्नति के मामले सीएम चव्हाण और पाटिल के बीच खींचतान के चलते एक साल से अधिक समय से लंबित पड़े हैं.

सलमान के साथ फिर दिखाई दे सकती हैं स्‍नेहा

मुंबई। ऐश्‍वर्या राय की तरह दिखने वाली स्‍नेहा उल्‍लाल एक बार फिर हिंदी फिल्‍मों में नजर आ सकती है. स्‍नेहा ने 2005 में लकी: नो टाइम फॉर लव में सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. लेकिन कुछेक फिल्‍म करने के बाद वो हिंदी सिनेमा से गायब हो गई. उन्होंने अपना रुख तेलुगू सि
sneha ullal
नेमा की ओर कर लिया. लेकिन माना जा रहा है कि सलमान एक बार फिर उन्‍हें सपोर्ट कर सकते हैं.

खबरें हैं कि सलमान बॉलीवुड में उनकी वापसी के लिए मदद कर रहे हैं. स्‍नेहा ने बताया कि सलमान उनका सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि शो बिजनेस में आकर्षक दिखना आवश्यक है. उन्होंने मुझे जिम जाने और बेली नृत्य सीखने को कहा है. स्नेहा ने कहा कि सलमान ने हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है. स्नेहा का मानना है कि सलमान उन्हें दोबारा चांस दे सकते हैं, इसलिए वह उनकी सारी अडवाइस को फॉलो कर रही हैं

उन्‍होंने कहा कि वह सलमान के टच में हैं. तो हो सकता है कि एक बार फिर ऐश्‍वर्या जैसी दिखने वाली स्‍नेहा फिर से सलमान खान के साथ दिखाई दे जाएं. पहली पहली फिल्‍म के समय स्‍नेहा सिर्फ 17 साल की थीं.
मुंबई। ऐश्‍वर्या राय की तरह दिखने वाली स्‍नेहा उल्‍लाल एक बार फिर हिंदी फिल्‍मों में नजर आ सकती है. स्‍नेहा ने 2005 में लकी: नो टाइम फॉर लव में सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. लेकिन कुछेक फिल्‍म करने के बाद वो हिंदी सिनेमा से गायब हो गई. उन्होंने अपना रुख तेलुगू सिनेमा की ओर कर लिया. लेकिन माना जा रहा है कि सलमान एक बार फिर उन्‍हें सपोर्ट कर सकते हैं.
खबरें हैं कि सलमान बॉलीवुड में उनकी वापसी के लिए मदद कर रहे हैं. स्‍नेहा ने बताया कि सलमान उनका सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि शो बिजनेस में आकर्षक दिखना आवश्यक है. उन्होंने मुझे जिम जाने और बेली नृत्य सीखने को कहा है. स्नेहा ने कहा कि सलमान ने हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है. स्नेहा का मानना है कि सलमान उन्हें दोबारा चांस दे सकते हैं, इसलिए वह उनकी सारी अडवाइस को फॉलो कर रही हैं
उन्‍होंने कहा कि वह सलमान के टच में हैं. तो हो सकता है कि एक बार फिर ऐश्‍वर्या जैसी दिखने वाली स्‍नेहा फिर से सलमान खान के साथ दिखाई दे जाएं. पहली पहली फिल्‍म के समय स्‍नेहा सिर्फ 17 साल की थीं.
- See more at: http://janoduniya.tv/bollywood/salman-khan-is-helping-of-sneha-ullal-to-comeback-in-bollywood/201437880#sthash.T5E9yn7A.dpuf

भारत में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट

एजेंसी,नई दिल्ली। देश की पहली मेगा सोलर पावर परियोजना का रास्ता साफ हो गया है. 4,000 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना राजस्थान में जयपुर के पास लगाई जाएगी. भेल तथा पावर ग्रिड कार
Solar
पोरेशन समेत सार्वजनिक क्षेत्र की छह कंपनियों ने राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी 4,000 मेगावाट क्षमता की अति वृहत सौर बिजली परियोजना लगाने के लिये शुरूआती समझौता किया है.

केन्द्रीय नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्री श्री फारूख अब्दुल्ला और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में हुए इस समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर भारत सरकार के उपक्रम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एस.ई.सी.आई.), सांभर सॉल्ट लिमिटेड (एस.एस.एल.), पावर ग्रिड कॉरर्पोरेशन, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एस.जे.वी.एन) और राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रयुमेंट्स लिमिटेड (रील) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.

इस मौके पर रील के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री ए.के.जैन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के फूलेरा तहसील के निकट लगने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना में रील की तीन प्रतिशत भागीदारी होगी, जबकि सबसे अधिक साझेदारी 26 प्रतिशत भेल, 23 प्रतिशत एस.ई.सी.एल. और 16-16 प्रतिशत एस.एस.एल., एस.जे.वी.एन. एवं पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन की रहेगी.

इन सभी साझेदार कंपनियों के बीच एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. यह प्लांट न सिर्फ देश की बिजली जरूरत को पूरा करेगा, बल्कि ताप, जल और परमाणु बिजली घर लगने से पर्यावरण को होने वाली हानि भी नहीं होगी. साथ ही इससे पैदा होने वाली बिजली सस्ती भी होगी
एजेंसी,नई दिल्ली। देश की पहली मेगा सोलर पावर परियोजना का रास्ता साफ हो गया है. 4,000 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना राजस्थान में जयपुर के पास लगाई जाएगी. भेल तथा पावर ग्रिड कारपोरेशन समेत सार्वजनिक क्षेत्र की छह कंपनियों ने राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी 4,000 मेगावाट क्षमता की अति वृहत सौर बिजली परियोजना लगाने के लिये शुरूआती समझौता किया है.
केन्द्रीय नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्री श्री फारूख अब्दुल्ला और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में हुए इस समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर भारत सरकार के उपक्रम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एस.ई.सी.आई.), सांभर सॉल्ट लिमिटेड (एस.एस.एल.), पावर ग्रिड कॉरर्पोरेशन, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एस.जे.वी.एन) और राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रयुमेंट्स लिमिटेड (रील) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.
इस मौके पर रील के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री ए.के.जैन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के फूलेरा तहसील के निकट लगने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना में रील की तीन प्रतिशत भागीदारी होगी, जबकि सबसे अधिक साझेदारी 26 प्रतिशत भेल, 23 प्रतिशत एस.ई.सी.एल. और 16-16 प्रतिशत एस.एस.एल., एस.जे.वी.एन. एवं पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन की रहेगी.
इन सभी साझेदार कंपनियों के बीच एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. यह प्लांट न सिर्फ देश की बिजली जरूरत को पूरा करेगा, बल्कि ताप, जल और परमाणु बिजली घर लगने से पर्यावरण को होने वाली हानि भी नहीं होगी. साथ ही इससे पैदा होने वाली बिजली सस्ती भी होगी
- See more at: http://janoduniya.tv/business/the-worlds-largest-solar-power-project-in-india/201438097#sthash.FyVhYQFI.dpuf
एजेंसी,नई दिल्ली। देश की पहली मेगा सोलर पावर परियोजना का रास्ता साफ हो गया है. 4,000 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना राजस्थान में जयपुर के पास लगाई जाएगी. भेल तथा पावर ग्रिड कारपोरेशन समेत सार्वजनिक क्षेत्र की छह कंपनियों ने राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी 4,000 मेगावाट क्षमता की अति वृहत सौर बिजली परियोजना लगाने के लिये शुरूआती समझौता किया है.
केन्द्रीय नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्री श्री फारूख अब्दुल्ला और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में हुए इस समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर भारत सरकार के उपक्रम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एस.ई.सी.आई.), सांभर सॉल्ट लिमिटेड (एस.एस.एल.), पावर ग्रिड कॉरर्पोरेशन, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एस.जे.वी.एन) और राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रयुमेंट्स लिमिटेड (रील) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.
इस मौके पर रील के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री ए.के.जैन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के फूलेरा तहसील के निकट लगने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना में रील की तीन प्रतिशत भागीदारी होगी, जबकि सबसे अधिक साझेदारी 26 प्रतिशत भेल, 23 प्रतिशत एस.ई.सी.एल. और 16-16 प्रतिशत एस.एस.एल., एस.जे.वी.एन. एवं पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन की रहेगी.
इन सभी साझेदार कंपनियों के बीच एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. यह प्लांट न सिर्फ देश की बिजली जरूरत को पूरा करेगा, बल्कि ताप, जल और परमाणु बिजली घर लगने से पर्यावरण को होने वाली हानि भी नहीं होगी. साथ ही इससे पैदा होने वाली बिजली सस्ती भी होगी
- See more at: http://janoduniya.tv/business/the-worlds-largest-solar-power-project-in-india/201438097#sthash.FyVhYQFI.dpuf
एजेंसी,नई दिल्ली। देश की पहली मेगा सोलर पावर परियोजना का रास्ता साफ हो गया है. 4,000 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना राजस्थान में जयपुर के पास लगाई जाएगी. भेल तथा पावर ग्रिड कारपोरेशन समेत सार्वजनिक क्षेत्र की छह कंपनियों ने राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी 4,000 मेगावाट क्षमता की अति वृहत सौर बिजली परियोजना लगाने के लिये शुरूआती समझौता किया है.
केन्द्रीय नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्री श्री फारूख अब्दुल्ला और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में हुए इस समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर भारत सरकार के उपक्रम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एस.ई.सी.आई.), सांभर सॉल्ट लिमिटेड (एस.एस.एल.), पावर ग्रिड कॉरर्पोरेशन, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एस.जे.वी.एन) और राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रयुमेंट्स लिमिटेड (रील) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.
इस मौके पर रील के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री ए.के.जैन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के फूलेरा तहसील के निकट लगने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना में रील की तीन प्रतिशत भागीदारी होगी, जबकि सबसे अधिक साझेदारी 26 प्रतिशत भेल, 23 प्रतिशत एस.ई.सी.एल. और 16-16 प्रतिशत एस.एस.एल., एस.जे.वी.एन. एवं पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन की रहेगी.
इन सभी साझेदार कंपनियों के बीच एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. यह प्लांट न सिर्फ देश की बिजली जरूरत को पूरा करेगा, बल्कि ताप, जल और परमाणु बिजली घर लगने से पर्यावरण को होने वाली हानि भी नहीं होगी. साथ ही इससे पैदा होने वाली बिजली सस्ती भी होगी
- See more at: http://janoduniya.tv/business/the-worlds-largest-solar-power-project-in-india/201438097#sthash.FyVhYQFI.dpuf
एजेंसी,नई दिल्ली। देश की पहली मेगा सोलर पावर परियोजना का रास्ता साफ हो गया है. 4,000 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना राजस्थान में जयपुर के पास लगाई जाएगी. भेल तथा पावर ग्रिड कारपोरेशन समेत सार्वजनिक क्षेत्र की छह कंपनियों ने राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी 4,000 मेगावाट क्षमता की अति वृहत सौर बिजली परियोजना लगाने के लिये शुरूआती समझौता किया है.
केन्द्रीय नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्री श्री फारूख अब्दुल्ला और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में हुए इस समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर भारत सरकार के उपक्रम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एस.ई.सी.आई.), सांभर सॉल्ट लिमिटेड (एस.एस.एल.), पावर ग्रिड कॉरर्पोरेशन, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एस.जे.वी.एन) और राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रयुमेंट्स लिमिटेड (रील) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.
इस मौके पर रील के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री ए.के.जैन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के फूलेरा तहसील के निकट लगने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना में रील की तीन प्रतिशत भागीदारी होगी, जबकि सबसे अधिक साझेदारी 26 प्रतिशत भेल, 23 प्रतिशत एस.ई.सी.एल. और 16-16 प्रतिशत एस.एस.एल., एस.जे.वी.एन. एवं पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन की रहेगी.
इन सभी साझेदार कंपनियों के बीच एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. यह प्लांट न सिर्फ देश की बिजली जरूरत को पूरा करेगा, बल्कि ताप, जल और परमाणु बिजली घर लगने से पर्यावरण को होने वाली हानि भी नहीं होगी. साथ ही इससे पैदा होने वाली बिजली सस्ती भी होगी
- See more at: http://janoduniya.tv/business/the-worlds-largest-solar-power-project-in-india/201438097#sthash.FyVhYQFI.dpuf

IPL 2014: नीलामी में सहवाग, युवराज सहित 11 भारतीयों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये

भारतीय टीम से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें टूर्नामेंट के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में दो करोड़ रुपये बेस प्राइस के शीर्ष वर्ग में रखा गया है.
युवराज सिंह
नीलामी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 233 खिलाड़ियों को रखा गया है जिसमें 46 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का आधार मूल्य भारतीय रुप
यों में 30 लाख, 50 लाख, एक करोड़, डेढ़ करोड़ और दो करोड़ है.
न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये रखा गया है. माना जा रहा है कि वनडे क्रिकेट के सबसे तेज शतक और भारत के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार आलराउंड प्रदर्शन के बाद एंडरसन को भारी भरकम राशि में खरीदा जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क नीलामी से हट गए हैं जबकि एशेज हीरो मिशेल जानसन का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है. बेहद खराब फार्म से गुजर रहे सहवाग शीर्ष वर्ग में जगह बनाने में सफल रहे हैं जिसमें दो अन्य अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों युवराज और आशीष नेहरा को भी जगह मिली है. इन तीनों को कम से कम दो करोड़ रूपये मिलने की उम्मीद है. दिनेश कार्तिक का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है. माना जा रहा था कि मुंबई इंडियन्स उन्हें रिटेन करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पिछले तीन सत्र में लचर प्रदर्शन करने वाले आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान को भी शीर्ष वर्ग में जगह मिली है. तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा, टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, बंगाल के मनोज तिवारी और कर्नाटक के रोबिन उथप्पा का आधार मूल्य भी दो करोड़ रुपये होगा. टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और प्रतिभावान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को डेढ़ करोड़ रुपये के वर्ग में रखा गया है जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान, अशोक डिंडा, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है.
पिछले सत्र में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दिल्ली के परविंदर अवाना का आधार मूल्य 50 लाख रुपये है. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अभी अपने आधार मूल्य की पुष्टि नहीं की है जबकि इशांत शर्मा का आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है. झारखंड के तेज गेंदबाज वरुण आरोन का नाम नीलामी सूची में नहीं है जो चोट से बचने के लिए लिया गया फैसला हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के 43 वर्षीय चाइनामेन गेंदबाज ब्रैड हॉग नीलामी में सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं. उनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है. टी20 फ्रीलांसर ब्रैड हाज ने अपना आधार मूल्य दो करोड़ रुपये रखा है. आईपीएल छह को अपना अंतिम टूर्नामेंट बताने वाले माइकल हसी भी इस सूची में शामिल हैं. वह शीर्ष वर्ग के आधार मूल्य में शामिल हैं.
आईपीएल नीलामी से हटे क्लार्कऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने राष्ट्रीय टीम के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भाग लेने के मद्देनजर अगले महीने होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से हटने का फैसला किया है. सिडनी मार्निंग हेरल्ड की रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षीय क्लार्क का इरादा 2015 के विश्व कप और इंग्लैंड में एशेज के बचाव के लिये खुद को तरोताजा रखना है. क्लार्क टेस्ट टीम के अधिकतर सदस्यों के साथ कल दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया वहां तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा.
कुछ अहम भारतीय खिलाड़ी और उनका आधार मूल्य
दो करोड़ रुपये:
वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, दिनेश कार्तिक, प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, प्रज्ञान ओझा, रोबिन उथप्पा, अमित मिश्रा, मुरली विजय और मनोज तिवारी.
डेढ़ करोड़ रुपये: भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, इरफान पठान और इशांत शर्मा।
एक करोड़ रुपये: जहीर खान, पार्थिव पटेल, मोहित शर्मा, अशोक डिंडा और रिद्धिमान साहा.

शूमाकर की हालत में सुधार, कोमा से बाहर आए!


पेरिस। पिछले दिनों एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए सात बार के विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। खबर है कि वह कोमा से बाहर आ गए हैं।
फ्रेंच मीडिया के अनुसार शूमाकर कोमा से बाहर आ गए हैं। शूमाकर की मैंनेजर ने कुछ दिनों पहले प्रशंसकों से एफ वन ड्राइवर के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर गौर नहीं करने की सलाह दी थी। हालांकि उन्होंने शूमाकर के कोमा से बाहर आने की खबर से इंकार नहीं किया है।
एक स्थानीय अखबार ने बताया कि शूमाकर ग्रेनोबल स्थित अस्पताल सीएचयू में इस सप्ताह से शुरू हुए उपचार पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे है। वह अब पहले से काफी बेहतर है। शूमाकर को 29 दिसंबर स्की के दौरान सिर में गंभीर चोट लग गई थी और वह तभी से कोमा में हैं।
हालांकि एफवन ड्राइवर की मैंनेजर सबाइन खेम ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं शूमाकर के प्रशंसकों से अपील करती हूं कि वे उनके स्वास्थ्य से जुड़ी हुई आधिकारिक जानकारी के अलावा किसी अन्य खबर पर कोई ध्यान न दें। अगर कोई जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों या मैनेजमेंट की ओर से नहीं आ रही है तो वह कोई अफवाह हो सकती है।

करीना कपूर: पांच साल तक मां नहीं बनूंगी


पिछले कुछ दिनों में मीडिया से करीना कपूर की दूरी ने एक शक़ को जन्म दिया. ऐसी अटकलें लगने लगी कि शायद करीना प्रेग्नेंट है. साड़ी में लिपटी करीना कपूर की कुछ तस्वीरों से इस बात को और भी हवा मिलती दिखाई दी. पर करीना ने इन बातों को नकारा कर स्थिति साफ़ की है. करीना कहती हैं कि वो अगले पांच साल तक माँ नहीं बनने का इरादा नहीं रखतीं और इस मसले पर उनके पति सैफ़ अली ख़ान पूरी तरह से उनके फ़ैसले के हक़ में हैं.

दरअसल ये बातें तब उठने लगीं जब करीना इस साल किसी भी अवार्ड समारोह में परफॉर्म करती नहीं दिखी. फिर क्या था मीडिया में करीना कपूर के गर्भवती होने की सुगबुगाहट होने लगी. करीना ने इस बात को भी साफ़ कर दिया है की वो एक अवार्ड में तभी परफॉर्म करती है जब उन्हें उसके लिए पैसे दिए जाये. साल 2014 में करीना 'सिंघम 2' की शूटिंग करेंगी जिसकी तैयारी के लिए वो अपने आपको पहले से ज्यादा फिट बनायेंगी.

कल्कि की चुप्पी
Kalki Kochlin
पति अनुराग कश्यप के साथ मतभेदों की ख़बर पर अभिनेत्री कल्कि कोचलिन चुप्पी साधे हुए हैं. मुंबई में एक फ़ैशन पत्रिका के लॉन्च पर पहुंची कल्कि से जब मीडिया ने जानना चाहा कि अनुराग कश्यप के साथ उनके रिश्ते किस तरह के हैं तो कल्कि ने कहा, "मुझे आपका सवाल सुनाई ही नहीं पड़ा."

जब दोबारा उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने फिर से उसे अनसुना करते हुए दूसरी तरफ़ मुंह कर लिया. वैसे इसी सप्ताह कल्कि का एक प्ले देखने के लिए अनुराग पहुंचे थे. लेकिन मीडिया में लगातार दोनों के संबंध सामान्य ना होने की ख़बरें आती रहीं हैं, जिसके पीछे अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी और अनुराग कश्यप की नज़दीकियों को वजह बताया जा रहा है. हालांकि कल्कि ने मतभेद के लिए हुमा को ज़िम्मेदार मानने से साफ़ इनकार कर दिया.

आमिर फिर हुए ग़ायब
Aamir Khan
'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण को शूट करने के बाद आमिर ख़ान पर इसका इतना ज़्यादा असर हुआ कि वो किसी अनजान जगह पर छुट्टी मानाने निकल गए हैं.
ख़बरों के मुताबिक इस सीज़न में भी आमिर को कई दिल छूने वाली कहानियां और घटनाएं सुनने को मिली और आमिर अपने आपको इमोशनल होने से रोक नहीं पाए. शूट निपटने के बाद आमिर 10 दिनों के लिए विदेश गए हैं. सुनने में आया है कि आमिर शायद आइसलैंड गए हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान मिले भावुक पलों से दूर कुछ समय बिता कर तरोताज़ा महसूस कर सकें.

बाजार को डॉलर का डर, अभी बाजार में क्या करें!

अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने क्यूई3 में कटौती हर महीने 1,000 करोड़ डॉलर और बढ़ा दी। इसके बाद डॉलर की मजबूती ने दुनियाभर के बाजारों को जोर का झटका दिया। नतीजा ये हुआ सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी भी आई। दरअसल फेड के इस फैसले से बाजार डर गए क्योंकि उन्हें लग रहा है इससे एफआईआई निवेश कम होने लगेगा। यही वजह है कि दुनियाभर की करेंसी में भी तेज गिरावट हुई।

वित्तमंत्री कह रहे हैं कि क्यूई कटौती से निपटने के लिए भारत काफी हद तक तैयार है। लेकिन क्या बाजार तैयार है इस मुश्किल वक्त के लिए या फिर और झटके लगने बाकी हैं। ऐसे में क्या करें इस बाजार में क्या अब बाजार में किसी सेफ निवेश की गुंजाइश है।

बाजार की इस घबराहट भरी चाल में ब्लू ओशन कैपिटल एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ निपुण मेहता का कहना है कि निवेशकों को आईटी और फार्मा शेयरों पर दांव लगाना चाहिए। मौजूदा स्तरों पर एचसीएल टेक, इंफोसिस और सन फार्मा में 1 साल के लिहाज से खरीदारी करने की सलाह है।

वहीं डेस्टिमनी सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है कि मौजूदा स्तरों पर इप्का लैब में 6 महीने के लिए 950 रुपये के लक्ष्य के साथ दांव लगाना चाहिए। इसके अलावा 6 महीने के लिहाज से मारुति सुजुकी में 1700 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश करने की सलाह है।

फिलिप कैपिटल के विनीत भटनागर का कहना है कि क्यूई3 में कटौती का सामना करने के लिहाज से भारतीय बाजार दूसरे इमर्जिंग मार्केट के मुकाबले बेहतर स्थिति में है लेकिन अगर इमर्जिंग देशों में ईटीएफ बिकवाली बढ़ती है तो भारतीय बाजार में भी भारी गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है।

दरअसल क्यूई3 में कमी से रुपये में और कमजोरी की आशंका है। रुपये में कमजोरी से एक्सपोर्ट, आईटी और फार्मा कंपनियों को फायदा होगा। लेकिन इमर्जिंग देशों से लिक्विडिटी बाहर जाने का भी खतरा है। दरअसल क्यूई के ऐलान के बाद भारत में 8,600 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ है। इस साल 28 जनवरी तक एफआईआई निवेशकों ने 359.4 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

वहीं रुपये की चाल पर नजर डालें तो 15 जुलाई 2013 को डॉलर के मुकाबले रुपया 59.82 के स्तर पर था, जो अब 62.41 के स्तर तक टूट चुका है। क्यूई3 में कटौती की आशंका के चलते ही पिछले 2 हफ्ते से रुपया टूटना शुरू हुआ था। 14 जनवरी 2014 को डॉलर के मुकाबले रुपया 61.49 के स्तर पर था, जो 30 जनवरी को 62.90 तक लुढ़का।

हम आपको बता दें कि फेडरल रिजर्व ने बॉन्ड खरीद योजना या क्यूई3 में 10 अरब डॉलर की और कटौती कर दी है। नई कटौती फरवरी से लागू होगी। यानि क्यूई3 अब 7500 करोड़ डॉलर से घटकर 6500 करोड़ डॉलर प्रति महीने हो गया है।

फेड के मुताबिक दिसंबर से इकोनॉमी में सुधार देखने को मिला है। ऐसे में आगे भी फेड बॉन्ड खरीदारी में कटौती कर सकता है। जानकारों के मुताबिक फेड रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक कदम उठाया है। फेड अब हर महीने करीब 10 अरब डॉलर घटाएगा। इस साल अक्टूबर-नवंबर तक बॉन्ड खरीद योजना खत्म हो सकती है।

हम आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में इमर्जिंग देशों की करेंसी और मनी मार्केट में काफी हलचल देखने को मिली है। मंगलवार को भारत के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई इमर्जिंग देशों ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं जिसका असर करेंसी बाजार पर दिखा था।

मंगलवार को तुर्की ने लीरा को बचाने के लिए ब्याज दर बढ़ाई। तुर्की ने ब्याज दर 7.75 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी की। तुर्की के पीछे-पीछे दक्षिण अफ्रीका ने भी रेपो रेट बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका ने रैंड को बचाने के लिए रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाया। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद करेंसी बाजार टूटे। हालात ये थे कि दक्षिण अफ्रीका रैंड 5 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया था। लीरा भी नए निचले स्तर पर पहुंचा था।

करेंसी और शेयर बाजार में भारी बिकवाली को थामने के लिए वित्त मंत्रालय भी सामने आया। वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

दरअसल कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बॉन्ड खरीद योजना में 1000 करोड़ डॉलर की कमी की है जिसके कारण दुनिया के बाजारों में मंदी है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक फेड का कदम उम्मीद के मुताबिक है और बॉन्ड खरीद में कमी के बावजूद भारत में मोटी नकदी आती रहेगी। भारत का फॉरेक्स रिजर्व 295 अरब डॉलर है और देश में नकदी की कोई कमी नहीं है।

डॉट कॉम को चुनौती देने को तैयार डॉट गुरु, डॉट बाइक जैसे कई डोमेन


डॉट कॉम को चुनौती देने को तैयार डॉट गुरु, डॉट बाइक जैसे कई डोमेन
वाशिंगटन. इंटरनेट की दुनिया में धूम मचाने वाले वेब एड्रेस डॉट कॉम को जल्द ही नए और अनोखे वेब एड्रेसेस से चुनौती मिलने वाली है। इसके बाद यूजर्स, डॉट कॉम की जगह डॉट गुरु, डॉट बाइक, डॉट क्लोदिंग, डॉट प्लम्बिंग और डॉट सिंगल्स लिखते नजर आएंगे।
बस इतना ही नहीं, इंटरनेट यूजर्स किसी खास काम के लिए अपने मनपसंद और विशेष तरह का वेब एड्रेस भी रजिस्टर करा सकेंगे।

डोनट्स इंक कंपनी इंटरनेट यूजर्स के लिए सात नए डोमेन लेकर आ रही है। कंपनी का कहना है कि इस साल सौ नए डोमेन जारी किए जाएंगे। इन डोमेन में डॉट बाइक, डॉट क्लोदिंग, डॉट गुरु, डॉट वेंचर्स जैसे कई शामिल हैं।
कंपनी का कहना है कि इन डोमेन को खरीदने वाले लोगों का चुनाव पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।
कंपनी के मुताबिक, पांच फरवरी को डॉट कैमरा, डॉट इक्विपमेंट, डॉट इस्टेट, डॉट गैलरी, डॉट ग्राफिक्स, डॉट लाइटिंग जैसे डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए खुल जाएंगे। जिन डोमेन में जिसकी दिलचस्पी होगी, वे कंपनी के नियम और शर्तों के मुताबिक रजिस्टर करा सकेंगे।
डोनट्स के सीईओ का कहना है, "इंटरनेट पर अपनी सेवाएं,उत्पादों और अपने शौक को नई पहचान देने के लिए सबसे अच्छा मौका है।”

अब सब्सिडी पर मिलेंगे LPG के 12 सिलेंडर, राहुल गांधी की मांग को सरकार की हरी झंडी

LPG सिलेंडर राहुल गांधी की मांग पर मुहर लगाते हुए केंद्र की यूपीए सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ा दी है. आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने सब्सिडी वाले LPG सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 कर दी है. नई स्कीम फरवरी 2014 से ही लागू हो जाएगी. यह फैसला गुरुवार को आ
र्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया.
गौरतलब है कि सरकार ने सब्सिडी का बोझ कम करने के लिए सितंबर 2012 में साल भर में छह सब्सिडी वाले सिलेंडर देने का प्रस्ताव किया था. जनवरी 2013 में इसे बढ़ाकर नौ कर दिया गया. हालांकि 17 जनवरी को कांग्रेस पार्टी की बैठक में राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद से ही सरकार पर ये फैसला करने का दबाव था.
सब्सिडी का कोटा खत्म होने के बाद ग्राहक को बाजार दर पर प्रति सिलेंडर 1258 रुपये खर्च करना पड़ेगा. सब्सिडी का सिलेंडर दिल्ली में 414 रुपये का पड़ता है.

Tuesday, 28 January 2014

ब्याज दरों में वृद्धि के बाद सेंसेक्स 24 अंक गिरा

Image Loading
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 24 अंक और गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अपेक्षा से कम आय की रपटों के कारण मारुति सुजुकी का शेयर 8 प्रतिशत लुढ़क गया।

बीएसई के तीस शेयर आधारित सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा सुबह रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद यह 20,554.28 अंक तक लुढ़क गया था। यह अंतत: 23.94 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 20,683.51 अंक पर बंद हुआ।

बीते तीन सत्रों में सेंसेक्स 690 अंक टूट चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफटी 9.60 अंक टूटकर 6,126.25 अंक पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी ने तीसरी तिमाही में 35.87 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 681.15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, लेकिन उसका शेयर 8 प्रतिशत टूटा।

बिलावल ने तालिबान के खिलाफ कार्रवाई का किया आह्वान

Image Loadingपाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को तालिबान के खिलाफ सैन् य कार्रवाई का आह्वान किया। उधर सरकार देश में आतंकवाद की समस्या से निपटने के विकल्पों पर विचार कर रही है। हाल ही में पाकिस्तानी तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद कर परेशानियां मोल लेने वाले बिलावल ने कहा कि देश आतंकवादियों के साथ बातचीत के विकल्प से परेशान हो चुका है और अब सैन्य कार्रवाई की जरूरत है।

भुट्टो परिवार के 25 वर्षीय वारिस बिलावल ने बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वार्ता हमेशा एक विकल्प रहा है, लेकिन हमें मजबूत स्थिति बनानी होगी। आप एक मजबूत स्थिति से किस प्रकार बात करेंगे आपको उन्हें युद्ध के मैदान में परास्त करना होगा। वे हमसे लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह आतंकवादी समूहों द्वारा पेश की गई चुनौतियों के खिलाफ उठ खड़े होने का समय है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब यहां इस बात की पुरजोर अटकलें लगाई जा रही हैं कि आतंकवादी समूहों , विशेषकर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान की संभावना है।

पाकिस्तानी वायुसेना ने पिछले सप्ताह उत्तरी वजीरिस्तान में संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी की थी जो तालिबान और अल कायदा तत्वों का गढ़ माना जाता है। वायुसेना के इन हमलों ने बहुत लोगों को हैरत में डाल दिया था।

भारतीय वैज्ञानिकों ने कचरे से बनाया तरल ईंधन

Image Loadingभारतीय वैज्ञानिकों ने एक प्रक्रिया विकसित करने में सफलता पाई है, जिसके माध्यम से कुछ निश्चित प्लास्टिक के कचरे को तुलनात्मक रूप से कम तापामन पर तरल ईंधन में बदला जा सकता है।
पत्रिका एनवायरमेंट एंड वेस्ट मैनेजमेंट में प्रकाशित होने वाली शोध के मुताबिक, इस खोज से बेकार हो चुके प्लास्टिक के थलों और दूसरी चीजों का पुन: उपयोग कर ईंधन का निर्माण किया जा सकता है, जिसकी मांग वैश्विक स्तर पर दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ओडिशा के सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट के रसायनशास्त्री अच्युत कुमार पांडा एवं नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नालॉजी उड़ीसा के रसायन इंजीनियर रघुबंश कुमार सिंह ने मिलकर आर्थिक रूप से व्यवहारिक तकनीक विकसित की है, जिसकी सहायता से आम बहुलक और कम घनत्व वाले पॉलिथीन को तरल ईंधन में बदला जा सकेगा। इस प्रक्रिया में प्लास्टिक के कचरे को 400 से 500 डिग्री सेल्सियस ताप पर केओलीन केटालिस्ट (एल्युमिनियम एवं सिलिकॉन मिली मिट्टी) के साथ गर्म किया जाता है। वैसे तो दुनिया भर में उत्पादों के पुनर्चक्रण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी प्लास्टिक के कचरे जगह-जगह सड़कों पर, मिट्टी में या समुद्र में बिखरे पड़े नजर आते हैं। यदि इस नई खोज का बड़े स्तर पर क्रियान्वयन किया जाए, तो प्लास्टिक के प्रदूषण से तो मुक्ति मिलेगी ही और दुनियाभर में ईंधन के रूप में पेट्रोरसायन की बढ़ती मांग की तरफ भी महत्वपूर्ण समाधान मिल सकता है।

नमो पर राहुल ने किया कटाक्ष, भाजपा ने किया पलटवार

Image Loadingभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी के साथ बहस से इसलिए बच रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी हार तय है।
राहुल के सोमवार को टेलीविजन चैनल को दिए गए साक्षात्कार का ह वाला देते हुए पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल ने यह माना है कि उनकी हार सुनिश्चित है। प्रसाद ने कहा कि उनके पास मोदी को क्लीन चिट दिए जाने पर पूछे गए लगातार सवाल का जवाब नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि वह मोदी के खिलाफ सीधी प्रतिस्पर्धा से क्यों बच रहे हैं, उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं था। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल के विपरीत आपके पास मोदी है जो गरीबी में पैदा हुए हैं, वह अपनी कड़ी मेहनत से आगे आए हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि राहुल को सही जानकारियां नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि 2002 के दंगों को नियंत्रित करने के लिए गुजरात सरकार ने कारगर कदम उठाए जबकि 1984 के सिख विरोधी दंगों पर काबू पाने के लिए ऐसा कुछ नहीं किया गया। भाजपा के अन्य नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में गुजरात दंगों से कहीं अधिक लोग मारे गए थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि मुझे मोदी से टकराव का कोई डर नहीं है। मैंने अपनी दादी और पिता को मरते हुए देखा है। मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं। दस साल में पहली बार किसी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि पहले मुझे समझ लीजिए। आपको खुद ही यह जवाब मिल जाएगा कि मैं किससे डरता हूं। राहुल ने अपने पहले टीवी इंटरव्यू में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, लोकतंत्र का मतलब सोच विचार कर फैसले लेना है। प्रक्रियाओं को खत्म कर देना नहीं। उन्होंने कहा मुझे महाभारत के अर्जुन की तरह सिर्फ एक ही चीज दिखाई देती है। मेरा लक्ष्य भारत के राजनीतिक तंत्र को बदलने का है। इसके लिए युवाओं को इससे जोड़ना है। मोदी की नरसंहार में भूमिका थी
राहुल ने मोदी को 'जनसंहार' के लिए जिम्मेदार बताए जाने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, मोदी की अहमदाबाद की गलियों में हुए नरसंहार में सीधी भूमिका रही है। उन्होंने इशारों ही इशारों में मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मैं गलती करने वाले दो लोगों के प्रति अपने गुस्से को लाखों पर उतारने में विश्वास नहीं रखता। 84 दंगों में कुछ कांग्रेसियों की भूमिका
राहुल ने पहली बार माना कि 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में कुछ कांग्रेसी नेताओं की भी भूमिका रही थी। कुछ कांग्रेसी नेताओं को इन दंगों के लिए सजा भी मिली। इस दौरान उन्होंने सिखों की तारीफ करते हुए कहा कि, 77 की चुनावी हार के बाद सिखों ने मेरी दादी का साथ दिया था। गुजरात और सिख विरोधी दंगों में अंतर
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों और 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में बहुत अंतर है। उन्होंने कहा कि  मेरे पिता ने सिख विरोधी दंगों को रोकने के लिए काफी प्रयास किए थे। लेकिन गुजरात सरकार ने दंगों को बढ़ावा दिया था। दंगों पर माफी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इन दंगों में शामिल नहीं थे। राजनीतिक पार्टियां आरटीआई के दायरे में आएं
कांग्रेस को आरटीआई के दायरे में लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आम सहमति हो तो वह राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई के दायरे में लाए जाने को लेकर सहमत हैं। हालांकि उन्होंने सवाल भी उठाया कि मीडिया और न्यापालिका भी आरटीआई के अंतर्गत नहीं आती। ऐसे में एक-दो नहीं सभी को इसके दायरे में होना चाहिए।

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की समीक्षा याचिका

Image Loading
उच्चतम न्यायालय ने देश में समलैंगिक यौन रिश्तों को अपराध की श्रेणी में रखने संबंधी अपने फैसले पर पुनर्विचार करने से आज इनकार कर दिया। न्यायालय ने कहा था कि संसद चाहे, तो इस संबंध में कानून में संशोधन कर सकती है। 
     
न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने चैंबर में दिसंबर 2013 के फैसले पर पुनर्विचार के लिये केन्द्र सरकार और गैर सरकारी संगठन नाज फाउण्डेशन की याचिकायें खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि अप्राकृतिक यौन अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 377 असंवैधानिक नहीं है।
     
देश में समलैंगिक संबंधों के पक्षधर समुदाय को 11 दिसंबर, 2013 को उस समय बड़ा झटका लगा था, जब उच्चतम न्यायालय ने स्वेच्छा से स्थापित समलैंगिक यौन रिश्तों को अपराध के दायर रखने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय का 2 जुलाई, 2009 का निर्णय निरस्त कर दिया था।
    
न्यायालय के इस निर्णय के बाद एक बार फिर समलैंगिक यौन रिश्ते भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत अपराध के दायरे में आ गये थे। इस अपराध के लिये उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है।
     
गैर सरकारी संगठन नाज फाउण्डेशन ने इस निर्णय के अमल पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुये पुनर्विचार याचिका दायर की थी। इस संगठन का कहना था कि उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद समलैंगिक यौन रिश्तों के पक्षधर हजारों लोगों की पहचान सार्वजनिक हो गयी थी और अब उन पर मुकदमे का खतरा मंडरा रहा है।
     

पोषण से भरपूर स्वीट कॉर्न

Image Loading
रोज-रोज पराठें और ब्रेड खाकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में स्वाद और पोषण से भरपूर कॉर्न एक बेहतर विकल्प है।
कई हैं फायदे
स्वीट कॉर्न में कैलोरी कम होने की वजह से यह हल्का भोजन होता है। इसमें मिलने वाले प्रोटीन की मात्रा गेहूं और चावल में मिलने वाले प्रोटीन से ज्यादा होती है।
फाइबर, मिनरल और विटामिन की वजह से यह शरीर के लिए जरूरी पोषण देता है। इसके 100 ग्राम दाने से हमारे फाइबर की जरूरत का 5 प्रतिशत फाइबर मिलता है। इसके अलावा हमारी मांसपेशियां मजबूत होती हैं और हमारी रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित होती है।
इसमें फैनोलिक, फ्लेवोनॉयड जैसे एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मिलते हैं। कई अध्ययन ने साबित किया है कि इसमें पाया जाने वाला फेरुलिक एसिड नाम का एंटीऑक्सीडेंट कैंसर, बढ़ती उम्र में होने वाली समस्याएं और सूजन से छुटकारा दिलाता है।
इसमें पाया जाने वाला विटामिन ए हमारी आंखों की रोशनी बढ़ाता है और विटामिन बी वन या थायमीन हमारी दिमाग की कोशिकाओं को सुचारु रूप से चलाने में मदद करता है, जो हमारी स्मरण शक्ति को मजबूत करता है और अल्जाइमर जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाता है। कैसे करें इस्तेमाल
आजकल लोग उबले हुए कॉर्न पसंद कर रहे हैं। इसे सूप या सब्जी के रूप में इस्तेमाल करें तो इसका फायदा दोगुना हो जाता है। ध्यान रहे
ताजे स्वीट कॉर्न का इस्तेमाल करना बेहतर है, पर आप बाजार में मिलने वाले पैक्ड स्वीट कॉर्न का इस्तेमाल कर ही रहे हैं तो ध्यान रहे कि इसे खरीदते वक्त इसकी एक्पाइरी और मैनुफैक्चिरग डेट जरूर देख लें। कैसे करें स्टोर
इसे 2-3 दिन के लिए स्टोर कर सकते है। इसके रेशे निकाल कर नमी वाले किचन पेपर में लपेट कर सुरक्षित रख सकते हैं।

ऐसे तैयार करें सलाद

Image Loading
राजमा सलाद: रात को राजमा भिगो दें। सुबह उन्हें अच्छे से उबाल लें और पा नी छान लें। सेब को छील कर टुकड़ों में काट लें। हरा प्याज, बारीक काट लें। हरी मिर्च को पतला और लम्बा काट लें। लहसुन को पीस लें। अब सब चीजें- राजमा, प्याज, सेब, मैकरोनी, अखरोट, लहसुन, अंगूर, मिर्च मिला दें। इसमें नमक, काली मिर्च, चीनी और नींबू का रस स्वादानुसार मिला लें। एक या दो चम्मच तेल डाल कर सब कुछ मिला लें। ठंडा करके लें। यह अपने आप में एक पौष्टिक आहार है और दोपहर के भोजन में आप केवल इसे ही ले सकते हैं।
खुम्बी और खीरे का सलाद: खीरे को छील कर टुकड़ों में काट लें। खुम्बी को धो लें और लम्बा-लम्बा काट लें। एक प्याज काट लें। एक बड़ा चम्मच तेल एक डोंगे में डाल दें और इसमें नमक, काली मिर्च, चीनी, सिरका डाल कर अच्छे से फेंट लें। इसमें खुम्बी, खीरा और प्याज मिला दें। इसे ठंडा करने के लिए रख दें। इतने में ब्रेड के चौकोर टुकड़े काट लें। तेल गरम करके उसमें इन्हें तल लें। इनको गुलाबी होने पर छान कर ठंडा होने दें। सलाद टेबल पर रखने से पहले इन्हें सलाद में मिला दें। एक चावल की प्लेट में कुछ सलाद के पत्ते सजा दें। इसके ऊपर यह सलाद डाल दें। इससे यह बहुत खूबसूरत और स्वादिष्ट लगता है। तुर्का सलाद: खीरे को छील कर काट लें। इस पर नमक लगा कर छोड़ दें। लहसुन को बारीक पीस लें और एक डोंगे में डाल दें। इसमें फेंटा हुआ दही, नमक और मिर्च मिला कर फिर से हल्का सा फेंट लें। इसमें पिसा हुआ पुदीना भी मिला दें। खीरे का पानी निचोड़ कर इसमें मिला दें। ठंडा करके परोसें। कोल स्लौ: दही को अच्छी तरह फेंट ले। गाजर को और गोभी को अलग-अलग कद्दुकस कर लें। सेब को छीलकर काट लें। इन सब को एक डोंगे में डाल दें और इसमें थोड़ा नींबू का रस मिला लें। इसमें फिर फेंटा हुआ दही मिला दें। सावधानी भी जरूरी है
वजन कम करने के लिए सलाद तैयार करते समय ज्यादा वसायुक्त सामग्री जैसे चीज आदि से ड्रेसिंग न करें। इससे कैलोरी बढ़ जाती है।
अच्छी तरह से धोकर तैयार किए गए सलाद से फूड पॉइजनिंग की समस्या नहीं होती।
दोपहर व शाम के वक्त सलाद लेना अच्छा रहता है। रात के समय अधिक मात्रा में सलाद गैस का कारण बन सकता है। शोध कहते हैं
भारतीय औसतन 15 ग्राम फाइबर प्रतिदिन खाते हैं। अध्ययन से पता चला कि सलाद फाइबर का बेहतरीन स्रेत है। यह कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रखने और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है। पत्ता गोभी में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है। फाइबर हमें कैंसर, दिल की बीमारियों से बचाता है। टमाटर में विटामिन सी पाया जाता है, जो बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है। प्याज और लहसुन में एंटिबायटिक होते हैं, जो सर्दी-जुकाम आदि से बचाते हैं।

आपकी स्वच्छता की पोल खोल सकती है जीभ

Image Loadingप्रख्यात अमेरिकी गायिका एवं अभिनेत्री केर को मशहूर युवा पॉप गायिका माइली सायरस से प्रस्तुति देते वक्त अपनी जीभ बाहर निकालने से मना किए अभी बहुत दिन नहीं बीते हैं, कि विशेषज्ञों ने जीभ को लेकर बहुत ही दिलचस्प तथ्य का खुलासा किया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, जीभ को देखकर किसी व्यक्ति की स्वच्छता के प्रति उसके रुख एवं उस व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जाना जा सकता है। आप अपने किसी ऐसे मित्र या किसी ऐसी लोकप्रिय हस्ती के बारे में सोचिए जो अक्सर अपनी जीभ बाहर निकालता रहता है। अगर उसकी जीभ पर मोटी सफेद पर्त दिखाई दे निश्चित ही यह उसके लिए बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। गुड़गांव के कोलंबिया एशिया अस्पताल में दंत चिकित्सक एकता सिंह ने बताया कि दांतों में ब्रश करना जितना महत्वपूर्ण है, जीभ को स्वच्छ रखना भी उतना ही जरूरी है। एकता सिंह ने बताया कि जीभ साफ करने से पहले टंग क्लीनर को साफ कर लेना चाहिए। टंग क्लीनर से जीभ पर बहुत दबाव नहीं डालना चाहिए, तथा दो से तीन बार हल्के हाथों से जीभ की सफाई करनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि अपने मुंह में हानिकारक जीवाणुओं को पनपने से रोकने के लिए जीभी (टंग क्लीनर) का प्रयोग अवश्य करें। वेबसाइट पैरेंट्यून डॉट कॉम ने मुंह से संबंधित बीमारियों की विशेषज्ञ सोनाली बस्सी के हवाले से कहा कि गाढ़े रंगों वाला खाद्य पदार्थ खाने से भी जीभ का रंग परिवर्तित हो जाता है। बस्सी ने कहा कि हल्दी, काले अंगूर, जामुन या इसी तरह के गहरे रंग वाले खाद्य पदार्थ खाने से आपके जीभ का रंग बदल सकता है। लेकिन यह इतना हानिकारक नहीं होता, तथा टंग क्लीनर की सहायता से आसानी से साफ किया जा सकता है। बस्सी ने बताया, ''धातु या प्लास्टिक से बने टंग क्लीनर का उपयोग किया जा सकता है। कई कंपनियां इस तरह का ब्रश भी बनाती हैं जिसके पिछले हिस्से का उपयोग जीभ को साफ करने के लिए किया जा सकता है।'' राष्ट्रीय स्तर के दंत चिकित्सक अयान मजूमदार ने बताया कि जीभ साफ करने के लिए ब्रश के पिछले हिस्से का उपयोग सुरक्षित है, लेकिन ब्रश वाले हिस्से से ऐसा करना हानिकारक हो सकता है। मजूमदार ने बताया, ''अध्ययनों में यह साबित हो चुका है कि सामान्य ब्रश की अपेक्षा जीभ साफ करने की सुविधा से युक्त ब्रश कहीं प्रभावी होते हैं।'' मजूमदार ने हालांकि धातु की अपेक्षा प्लास्टिक की जीभी को अधिक सुरक्षित बताया, क्योंकि जंग लगने के कारण धातु का टंग क्लीनर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। जीभ को स्वच्छ रखने का दूसरा सबसे बेहतर उपाय है माउथवॉश का उपयोग करना। मजूमदार ने बताया, ''सांसों की दरुगध का सबसे बड़ा कारण जीभ पर बैठी गंदगी ही होती है। हमारे पास कम से कम 7० फीसदी इसी तरह की शिकायतें लेकर लोग आते हैं। अपनी सांसों को तरोताजा बनाए रखने के लिए दिन में कम से कम एक बार माउथवॉश का उपयोग करें।'' मुंह को नमक के पानी से धोकर भी स्वच्छ रखा जा सकता है। बस्सी ने बताया, ''आधे गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक डालें। इस पानी से अपने मुंह को दिन में पांच से छह बार धोएं।'' जीभ पर खाने के बाद जमा गंदगी कई तरह के रोगों को जन्म दे सकती है। एकता सिंह ने बताया कि कई बार जीभ के गंदे होने के कारण डिहाइड्रेशन की शिकायत भी हो सकती है। इसलिए घर से निकलते हुए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि चेहरे और दांतों के साथ-साथ आपकी जीभ का भी स्वच्छ रहना बेहद जरूरी है।

पानी कम पीने से होता है मूत्राशय में संक्रमण

Image Loading
सर्दियों में प्यास कम लगने के कारण कम पानी पीना मूत्राशय में जलन, संक्रमण या अन्य बीमारियों का सबब बन सकता है। चिकित्सकों का कहना है कि यह समस्या महिलाओं में विशेष तौर पर हो सकती है।
अत्याधुनिक सुविधाओं वाले नोवा अस्पताल में स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ मालविका सभरवाल ने बताया, ''पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मूत्रमार्ग छोटा होता है, इसलिए उनमें मूत्राशय संबंधी बीमारियां होने का खतरा अधिक रहता है। वैसे तो इन बीमारियों की जद हर आयुवर्ग की महिलाएं आ सकती हैं, लेकिन नवविवाहिताओं और रजोनिवृत्ति के निकट पहुंच चुकीं महिलाओं में यह समस्या होने का जोखिम अधिक होता है।'' हर साल 15 प्रतिशत महिलाएं मूत्राशय शोथ से ग्रस्त होती हैं, इनमें भी आधी महिलाओं को जीवन में कम से कम एक बार यह समस्या जरूर हुई होती है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मूत्राशय शोथ का जोखिम आठ गुना अधिक होता है। सभरवाल ने कहा, ''तपेदिक एवं बहुमूत्र रोग से पीडिम्त, गभर्वती एवं यौन संबंधों में सक्रिय महिलाओं के मूत्राशय शोथ की चपेट में आने की आशंका अधिक होती है।'' चिकित्सक इसीलिए गर्भवती महिलाओं को अपना मूत्राशय कभी खाली न रखने के प्रति सावधान रहने की सलाह देते हैं। नेचर क्लीनिक की स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ अर्चना धवन बजाज ने बताया, ''गर्भवती महिलाओं को कैफीन या खट्टे पेय पदार्थो जैसे संतरे का जूस आदि का अधिक सेवन करने से बचना चाहिए। ये चीजें मूत्राशय के लिए दिक्कत पैदा कर सकती हैं। उन्हें कभी भी मूत्राशय खाली नहीं रखना चहिए क्योंकि इससे मूत्राशय में जीवाणुओं के पनपने का खतरा बढ़ जाता है।'' चिकित्सक प्रतिदिन कम से कम 12 गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं, ताकि मूत्र के जरिए संक्रमण आदि को लगातार शरीर से बाहर निकाला जा सके तथा मूत्र को गाढ़ा होने से बचाया जा सके। धवन ने बताया, ''पेशाब करते समय जलन, बार-बार पेशाब आने पर भी कम-कम पेशाब आना या आना ही नहीं, कमर के निचले हिस्से में दर्द और गाढ़ा बदबूदार पेशाब आना तथा बुखार होना मूत्राशय शोथ के लक्षण हैं।'' चिकित्सक हर तीन से छह माह में एक बार मूत्र की माइक्रोस्कोपिक जांच कराने की सलाह देते हैं। चिकित्सक मूत्राशय शोथ का उपचार करने के दौरान रोजाना करौंदे का जूस पीने की भी सलाह देते हैं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखकर भी इससे बचा जा सकता है।

आपको रखे स्वस्थ सलाद

Image Loadingसलाद का हमारे भोजन में खास महत्व है, लेकिन कई बार हम इससे ऊब भी जाते हैं। पारंपरिक सलाद खाते-खाते ऊब गए हैं तो क्यों न कुछ नए तरह के सलाद आजमाएं। तरह -तरह के सलाद के बारे में बता रहे हैं
सलाद हमारे भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे न सिर्फ हमारे शरीर को पौष्टिक तत्व मिलते हैं, बल्कि हमारी अधिक खाने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगती है। बेहद फायदेमंद होने के बाव जूद हमारे देश में सलाद खाने का प्रचलन इतना कम है कि एक सर्वे के अनुसार दो प्रतिशत से भी कम भारतीय नियमित रूप से सलाद का सेवन करते हैं। आहार विशेषज्ञों की राय है कि अगर आप रोजाना सलाद खाने के आदी हो जाएं तो ज्यादा तरोताजा और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। तो क्यों न अलग-अलग तरह के सलाद का इस्तेमाल करें जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर होगा हो और स्वादिष्ट भी। सलाद के स्वाद
सलाद हमारे भोजन में बहुत महत्व रखता है। सलाद में खनिज, विटामिन, और फाइबर होते हैं, जो शरीर को पोषण देते हैं। दरअसल सलाद में बाकी खाने के मुकाबले तेल का प्रयोग नहीं होता है। आप चाहें तो खुद अपना मनपसंद सलाद तैयार कर सकते हैं। ऊब से बचने के लिए इसे नए-नए डिजाइन से काटें। पत्ता गोभी, टमाटर, प्याज में नींबू और चाट मसाला डालकर खा सकते हैं और बीच-बीच में ड्राइफ्रूट, काजू, बादाम, मूंगफली का भी प्रयोग कर सकते हैं। सर्दियों में तो सलाद के लिए बहुत चीजें मिलती हैं। सलाद ऐसे-ऐसे
सब्जी सलाद:
यह सलाद जरूर खाना चाहिए। ब्रोकली, गोभी, पत्ता गोभी, मटर, गाजर, बीन्स सबको उबाल लें। उस सब्जी के उबले पानी को सूप की तरह पिएं और सब्जी को थोडम फ्राई कर काली मिर्च डालकर खा सकते हैं।  ग्रीन सलाद: ऐसे सलाद को गार्डन सलाद भी कहा जाता है। सामान्यत: यह हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक, लेट्यमूस या पत्ता गोभी, खीरा, ककड़ी और मिर्च आदि से बनता है। ग्रीन सलाद विटामिन बी 12 का अच्छा स्त्रोत होता है। इससे मूड अच्छा करने वाले सेरोटोनिन और डोपामाइन रसायन मिलते हैं, जिसकी कमी से थकावट ओर झुंझलाहट होती है। फ्रूट सलाद: यह सबसे अधिक पौष्टिक सलाद है। संतरा, सेब, केला, अमरूद, स्ट्रॉबेरी, अंगूर, सबको मिलाकर फ्रूट सलाद बनता है। फ्रूट सलाद को मैसीडोनिया भी कहा जाता है, जो विभिन्न फलों के मिश्रण से तैयार होता है। इसे सिरप के साथ या बिना सिरप के उपयोग किया जाता है। डेजर्ट सलाद: इसमें सब्जियों का उपयोग नहीं किया जाता। अलग-अलग तरह के सूखे मेवों का इस्तेमाल किया जाता है। सजाने के लिए स्ट्रॉबेरी, लीची आदि का इस्तेमाल किया जाता है। स्प्राउटेड सलाद: मनपसंद सब्जियों को मिलाकर इसे ज्यादा पौष्टिक और स्वादिष्ट बना सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में मिनरल, विटामिन और पोषक तत्व होते हैं। इसमें अंकुरित मूंग, चना आदि का इस्तेमाल होता है। प्याज सलाद: कच्चे प्याज में सल्फर तत्व और जरूरी विटामिन होते हैं, जो शरीर के सारे रोगों को दूर करते हैं। कच्चे प्याज को सैंडविच, सलाद या फिर चाट आदि में ऊपर से डाल कर खा सकते हैं। इसमें मौजूद रेशा पेट के अंदर के चिपके हुए भोजन को निकालता है। कब कैसा सलाद दोपहर के वक्त सलाद
दोपहर के खाने में यदि आप सिर्फ सलाद खाना शुरू कर दें तो इससे बहुत फायदे हैं। इसके साथ आप नींबू पानी, थोड़ी-सी दही भी ले सकते हैं। इस तरह का हल्का भोजन दोपहर में लेने से आप चुस्त तो रहेंगे, अपना मोटापा भी रोक सकेंगे और आपकी त्वचा पर भी बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। डिनर सलाद
इसे मेन कोर्स सलाद भी कहा जाता है। अपने स्वाद के अनुसार कुछ रंग-बिरंगी सब्जियों से ड्रेसिंग की जा सकती है। अगर आप चिकन सलाद के शौकीन हैं तो फ्राइड चिकन की जगह ग्रिल्ड चिकन का इस्तेमाल करें। इसमें ग्रिल्ड और फ्राइड चिकन और सी फूड भी होते हैं।

Sunday, 26 January 2014

आपको बुला रहा है डेजर्ट फेस्टिवल

Image Loading
राजस्थानी कला-संस्कृति का आनन्द उठाने के शौकीन हैं तो राजस्थान प र्यटन द्वारा जैसलमेर में आयोजित डेजर्ट फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं, जो 12 फरवरी से शुरू हो रहा है।
राजस्थान में यूं तो अनेक उत्सव होते रहते हैं, लेकिन डेजर्ट उत्सव की बात ही अलग है। आखिर जैसलमेर की रेत पर स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के आनन्द के साथ वहां के किले और अनेक ऐतिहासिक इमारतों को देखने का मौका जो मिलता है। अगर आप भी जैसलमेर में आयोजित होने वाले इस उत्सव में शामिल होना चाहते हैं तो प्लानिंग कर लें। राजस्थान पर्यटन द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय उत्सव 12 फरवरी से शुरू हो रहा है। जैसलमेर शहर से लगभग 42 किलोमीटर की यात्रा कर आप यहां के सैम सैंड ड्य़ून पहुंचेंगे और इस उत्सव का आनन्द उठा पाएंगे। इस उत्सव का समापन पूर्णिमा के दिन होता है, जिस दिन चांदनी रात में रेत की खूबसूरती के बीच स्थानीय कलाकार अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। कैमल सफारी, कैमल डांस, पपेट शो आदि तो इस उत्सव के प्रमुख आकर्षण होते ही हैं, जैसलमेर किला, सलीम सिंह हवेली, गढ़ी सागर लेक आदि को देखने का भी अलग अनुभव होगा। कैसे जाएं
दूर होने के बावजूद यहां पहुंचना भी बहुत कठिन नहीं है। दिल्ली से नियमित रेल सेवा है। जयपुर तक ट्रेन से जाकर वोल्वो बस की भी सेवा ले सकते हैं।