मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्यपाल सिंह अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने उनके इस्तीफे पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। सत्यपाल सिंह को आम आदमी पार्टी ने भी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा की तरफ से वह अपने गृह प्रदेश उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ सकते हैं। सत्यपाल सिंह के भाजपा से काफी अच्छे संबंध रहे हैं। आईपीएस अधिकारी सत्यपाल सिंह महाराष्ट्र पुलिस में कई पदों पर रह चुके हैं। इसके पहले वह नागपुर के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं। यूपी में पार्टी प्रमुख अमित शाह के सत्यपाल से लगातार संपर्क में होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। गौरतलब है कि भाजपा सत्यपाल को पार्टी में शामिल करने को लेकर काफी उत्साहित है। सत्यपाल के कार्यकाल में अभी दो साल शेष हैं। सत्यपाल के मेरठ से भाजपा पार्टी के लोकसभा सीट के उम्मीदवार होने की संभावना है।
पिछले कुछ दिनों में
मीडिया से करीना कपूर की दूरी ने एक शक़ को जन्म दिया. ऐसी अटकलें लगने लगी
कि शायद करीना प्रेग्नेंट है. साड़ी में लिपटी करीना कपूर की कुछ तस्वीरों
से इस बात को और भी हवा मिलती दिखाई दी. पर करीना ने इन बातों को नकारा कर
स्थिति साफ़ की है. करीना कहती हैं कि वो अगले पांच साल तक माँ नहीं बनने
का इरादा नहीं रखतीं और इस मसले पर उनके पति सैफ़ अली ख़ान पूरी तरह से
उनके फ़ैसले के हक़ में हैं.
दरअसल ये बातें तब उठने लगीं जब करीना इस साल किसी भी अवार्ड समारोह में परफॉर्म करती नहीं दिखी. फिर क्या था मीडिया में करीना कपूर के गर्भवती होने की सुगबुगाहट होने लगी. करीना ने इस बात को भी साफ़ कर दिया है की वो एक अवार्ड में तभी परफॉर्म करती है जब उन्हें उसके लिए पैसे दिए जाये. साल 2014 में करीना 'सिंघम 2' की शूटिंग करेंगी जिसकी तैयारी के लिए वो अपने आपको पहले से ज्यादा फिट बनायेंगी.
कल्कि की चुप्पी
दरअसल ये बातें तब उठने लगीं जब करीना इस साल किसी भी अवार्ड समारोह में परफॉर्म करती नहीं दिखी. फिर क्या था मीडिया में करीना कपूर के गर्भवती होने की सुगबुगाहट होने लगी. करीना ने इस बात को भी साफ़ कर दिया है की वो एक अवार्ड में तभी परफॉर्म करती है जब उन्हें उसके लिए पैसे दिए जाये. साल 2014 में करीना 'सिंघम 2' की शूटिंग करेंगी जिसकी तैयारी के लिए वो अपने आपको पहले से ज्यादा फिट बनायेंगी.
कल्कि की चुप्पी
पति अनुराग कश्यप के साथ मतभेदों की ख़बर
पर अभिनेत्री कल्कि कोचलिन चुप्पी साधे हुए हैं. मुंबई में एक फ़ैशन
पत्रिका के लॉन्च पर पहुंची कल्कि से जब मीडिया ने जानना चाहा कि अनुराग
कश्यप के साथ उनके रिश्ते किस तरह के हैं तो कल्कि ने कहा, "मुझे आपका सवाल
सुनाई ही नहीं पड़ा."
जब दोबारा उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने फिर से उसे अनसुना करते हुए दूसरी तरफ़ मुंह कर लिया. वैसे इसी सप्ताह कल्कि का एक प्ले देखने के लिए अनुराग पहुंचे थे. लेकिन मीडिया में लगातार दोनों के संबंध सामान्य ना होने की ख़बरें आती रहीं हैं, जिसके पीछे अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी और अनुराग कश्यप की नज़दीकियों को वजह बताया जा रहा है. हालांकि कल्कि ने मतभेद के लिए हुमा को ज़िम्मेदार मानने से साफ़ इनकार कर दिया.
आमिर फिर हुए ग़ायब
जब दोबारा उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने फिर से उसे अनसुना करते हुए दूसरी तरफ़ मुंह कर लिया. वैसे इसी सप्ताह कल्कि का एक प्ले देखने के लिए अनुराग पहुंचे थे. लेकिन मीडिया में लगातार दोनों के संबंध सामान्य ना होने की ख़बरें आती रहीं हैं, जिसके पीछे अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी और अनुराग कश्यप की नज़दीकियों को वजह बताया जा रहा है. हालांकि कल्कि ने मतभेद के लिए हुमा को ज़िम्मेदार मानने से साफ़ इनकार कर दिया.
आमिर फिर हुए ग़ायब
'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण को शूट
करने के बाद आमिर ख़ान पर इसका इतना ज़्यादा असर हुआ कि वो किसी अनजान जगह
पर छुट्टी मानाने निकल गए हैं.
ख़बरों के मुताबिक इस सीज़न में भी आमिर को कई दिल छूने वाली कहानियां और घटनाएं सुनने को मिली और आमिर अपने आपको इमोशनल होने से रोक नहीं पाए. शूट निपटने के बाद आमिर 10 दिनों के लिए विदेश गए हैं. सुनने में आया है कि आमिर शायद आइसलैंड गए हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान मिले भावुक पलों से दूर कुछ समय बिता कर तरोताज़ा महसूस कर सकें.
ख़बरों के मुताबिक इस सीज़न में भी आमिर को कई दिल छूने वाली कहानियां और घटनाएं सुनने को मिली और आमिर अपने आपको इमोशनल होने से रोक नहीं पाए. शूट निपटने के बाद आमिर 10 दिनों के लिए विदेश गए हैं. सुनने में आया है कि आमिर शायद आइसलैंड गए हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान मिले भावुक पलों से दूर कुछ समय बिता कर तरोताज़ा महसूस कर सकें.