अगस्तावेस्टलैंड से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने के निविदा को भारत द्वारा
रद्द कर दिए जाने के बाद अमेरिकी कम्पनी टेक्सटरॉन ने शुक्रवार को कहा कि
वह वी़22 ओसप्रे हेलीकॉप्टर भारत को देने को तैयार है।
टेक्सटरॉन इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक इं दरजीत सियाल ने कहा कि भारत को हम वी़22 ओसप्रे विदेशी सैन्य बिक्री माध्यम से देने को तैयार हैं। यह अद्वितीय एवं प्रतियोगी उत्पाद है। उनसे वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की जरूरत पूरी करने के लिए भारतीय वायुसेना को बेल हेलीकॉप्टर की पेशकश की संभावना के बारे में पूछा गया जो टेक्सटरॉन की ही इकाई है। सरकार ने अगस्तावेस्टलैंड के साथ निविदा को यह कहकर खारिज कर दिया कि उसने 3600 करोड़ रुपये के निविदा में शर्तों का उल्लंघन किया। भारत को ब्रिटिश़़-इटालियन कम्पनी से अभी तक केवल तीन हेलीकॉप्टर ही मिले हैं और इस उद्देश्य के लिए वह रूस से खरीदे गए एमआई़़ 17वी5 हेलीकॉप्टर का उपयोग करने के विकल्प पर विचार कर रहा है। सियाल ने कहा कि वी़22 ओसप्रे को अमेरिका के राष्ट्रपति के वीवीआईपी सेवा में पहले ही शामिल किया जा चुका है और उनको लाऩे़-जाने में इसका उपयोग हो रहा है। बहरहाल 197 हेलीकॉप्टर खरीद मामले में जारी सीबीआई जांच के परिप्रेक्ष्य में टेक्सटरॉन ने कहा कि वह भारत को अपने बेल 407 हल्के हेलीकॉप्टर की पेशकश करने को तैयार है, अगर भारत उसे खरीदने का निर्णय करता है।
टेक्सटरॉन इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक इं दरजीत सियाल ने कहा कि भारत को हम वी़22 ओसप्रे विदेशी सैन्य बिक्री माध्यम से देने को तैयार हैं। यह अद्वितीय एवं प्रतियोगी उत्पाद है। उनसे वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की जरूरत पूरी करने के लिए भारतीय वायुसेना को बेल हेलीकॉप्टर की पेशकश की संभावना के बारे में पूछा गया जो टेक्सटरॉन की ही इकाई है। सरकार ने अगस्तावेस्टलैंड के साथ निविदा को यह कहकर खारिज कर दिया कि उसने 3600 करोड़ रुपये के निविदा में शर्तों का उल्लंघन किया। भारत को ब्रिटिश़़-इटालियन कम्पनी से अभी तक केवल तीन हेलीकॉप्टर ही मिले हैं और इस उद्देश्य के लिए वह रूस से खरीदे गए एमआई़़ 17वी5 हेलीकॉप्टर का उपयोग करने के विकल्प पर विचार कर रहा है। सियाल ने कहा कि वी़22 ओसप्रे को अमेरिका के राष्ट्रपति के वीवीआईपी सेवा में पहले ही शामिल किया जा चुका है और उनको लाऩे़-जाने में इसका उपयोग हो रहा है। बहरहाल 197 हेलीकॉप्टर खरीद मामले में जारी सीबीआई जांच के परिप्रेक्ष्य में टेक्सटरॉन ने कहा कि वह भारत को अपने बेल 407 हल्के हेलीकॉप्टर की पेशकश करने को तैयार है, अगर भारत उसे खरीदने का निर्णय करता है।
No comments:
Post a Comment