sallu miyan |
द स्टार गिल्ड एवाडर्स के दौरान शुक्रवार की शाम यहां ये दोनों खान सुपरस्टार एक साथ मंच पर नजर आए और उन्होंने थोड़ी बातचीत भी की। इससे पहले इन दोनों ने काफी समय से एक दूसरे का सामना नहीं किया था। सलमान ने इस पुरस्कार समारेाह में मेजबान की भूमिका निभाई और वह मंच पर मौजूद थे, जबकि शाहरुख फिल्म जगत के अन्य लोगों के बीच बैठे थे। सलमान ने पहल करते हुए उनसे पूछा, शाहरुख क्या हो रहा है। सलमान ने शाहरुख को उनकी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता पर बधाई भी दी और शाहरुख ने हाथ हिलाकर सलमान की बधाई स्वीकार भी की। सलमान ने शाहरुख से जय हो :सलमान की आगामी फिल्म: भी कहलवाया, जिस पर किंग खान ने खुशी से आभार भी जताया। जब शाहरुख एंटरटेनर ऑफ द ईयर एवार्ड लेने मंच पर आए तो सलमान भी मंच पर मौजूद थे और उन्होंने एक दूसरे को गले लगाया। शाहरुख ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा कि सलमान की मौजूदगी में यह पुरस्कार हासिल करना विशेष अनुभव है, क्योंकि सलमान देश के बड़े एंटरटेनर्स में से एक हैं। पिछले साल, कांग्रेस नेता बाबा सिदि्दकी की इफ्तार पार्टी में शाहरुख और सलमान ने एक दूसरे को गले लगाया था, जिसके बाद सबसे सोचा कि ये दोनों फिर से एक दूसरे के दोस्त हो गये हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में खुलकर बताने से इंकार कर दिया था। इन दोनों के बीच वर्ष 2008 में कटरीना कैफ के जन्मदिन की पार्टी में विवाद पैदा हो गया था। इसके बाद से दोनों एक दूसरे का सामना करने से बचने रहे।
No comments:
Post a Comment