पेरिस।
पिछले दिनों एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए सात बार के विश्व
चैंपियन माइकल शूमाकर के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। खबर है कि वह कोमा से
बाहर आ गए हैं।
फ्रेंच
मीडिया के अनुसार शूमाकर कोमा से बाहर आ गए हैं। शूमाकर की मैंनेजर ने कुछ
दिनों पहले प्रशंसकों से एफ वन ड्राइवर के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रही
अटकलों पर गौर नहीं करने की सलाह दी थी। हालांकि उन्होंने शूमाकर के कोमा
से बाहर आने की खबर से इंकार नहीं किया है।
एक
स्थानीय अखबार ने बताया कि शूमाकर ग्रेनोबल स्थित अस्पताल सीएचयू में इस
सप्ताह से शुरू हुए उपचार पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे है। वह अब
पहले से काफी बेहतर है। शूमाकर को 29 दिसंबर स्की के दौरान सिर में गंभीर
चोट लग गई थी और वह तभी से कोमा में हैं।
हालांकि
एफवन ड्राइवर की मैंनेजर सबाइन खेम ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं शूमाकर
के प्रशंसकों से अपील करती हूं कि वे उनके स्वास्थ्य से जुड़ी हुई आधिकारिक
जानकारी के अलावा किसी अन्य खबर पर कोई ध्यान न दें। अगर कोई जानकारी उनका
इलाज कर रहे डॉक्टरों या मैनेजमेंट की ओर से नहीं आ रही है तो वह कोई
अफवाह हो सकती है।
No comments:
Post a Comment