वाशिंगटन. इंटरनेट की दुनिया में धूम मचाने वाले वेब एड्रेस डॉट कॉम को जल्द ही नए और अनोखे वेब एड्रेसेस से चुनौती मिलने वाली है। इसके बाद यूजर्स, डॉट कॉम की जगह डॉट गुरु, डॉट बाइक, डॉट क्लोदिंग, डॉट प्लम्बिंग और डॉट सिंगल्स लिखते नजर आएंगे।
बस इतना ही नहीं, इंटरनेट यूजर्स किसी खास काम के लिए अपने मनपसंद और विशेष तरह का वेब एड्रेस भी रजिस्टर करा सकेंगे।
कंपनी का कहना है कि इन डोमेन को खरीदने वाले लोगों का चुनाव पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।
कंपनी के मुताबिक, पांच फरवरी को डॉट कैमरा, डॉट इक्विपमेंट, डॉट इस्टेट, डॉट गैलरी, डॉट ग्राफिक्स, डॉट लाइटिंग जैसे डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए खुल जाएंगे। जिन डोमेन में जिसकी दिलचस्पी होगी, वे कंपनी के नियम और शर्तों के मुताबिक रजिस्टर करा सकेंगे।
डोनट्स के सीईओ का कहना है, "इंटरनेट पर अपनी सेवाएं,उत्पादों और अपने शौक को नई पहचान देने के लिए सबसे अच्छा मौका है।”
No comments:
Post a Comment