Sunday, 19 January 2014

पहले निर्माता मेरे मुताबिक तारीख तय करते थे: अमिताभ

Image Loadingबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि पहले निर्माता शूटिंग की तारीख उनकी उपलब्ध तारीखों के आधार पर तय करते थे।
       
अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "एकसमय था जब दूसरे लोग मेरी उपलब्ध तारीखों के आधार पर अपनी तारीख तय करते थे। भावी निर्माता कहते है कि दूसरो द्वारा तय की तारीखों के आधार पर अपनी तारीखे तय करें।
      
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'भूतनाथ' के सीक्वल 'भूतनाथ रिटनर्स' में काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में रवि चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को लेकर भूतनाथ बनायी थी। भूतनाथ में अमिताभ बच्चन ने एक दोस्त भूत की भूमिका निभायी थी। भूतनाथ में शाहरुख खान और जूही चावला की अतिथि भूमिका थी। भूतनाथ रिटर्न का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment