गौरतलब है कि सरकार ने सब्सिडी का बोझ कम करने के लिए सितंबर 2012 में साल भर में छह सब्सिडी वाले सिलेंडर देने का प्रस्ताव किया था. जनवरी 2013 में इसे बढ़ाकर नौ कर दिया गया. हालांकि 17 जनवरी को कांग्रेस पार्टी की बैठक में राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद से ही सरकार पर ये फैसला करने का दबाव था.
सब्सिडी का कोटा खत्म होने के बाद ग्राहक को बाजार दर पर प्रति सिलेंडर 1258 रुपये खर्च करना पड़ेगा. सब्सिडी का सिलेंडर दिल्ली में 414 रुपये का पड़ता है.
No comments:
Post a Comment