कपिल नहीं, करण जौहर के साथ मुकाबला करेंगे सुनील ग्रोवर
मुंबई। गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर ने ये पहले ही साफ कर दिया है कि वे
अपने नए शो के जरिए कपिल के साथ कोई मुकाबला नहीं करना चाहते हैं। दोनों शो
का मकसद बस लोगों को ज्यादा से ज्यादा हंसाना है, लेकिन कहीं न कहीं
गुत्थी का नया शो 'मैड इन इंडिया' करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' के
साथ टकराएगा।इस बारे में गुत्थी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर किसी को करण जौहर का शो देखना है तो मैड इन इंडिया के कर्मशियल ब्रेक में देख सकते हैं। आपको बता दें कि कॉफी विद करण और मैड इन इंडिया दोनों शो एक ही समय यानी रविवार रात 9 बजे दिखाए जाएंगे। ऐसे में दर्शकों की कशमकश बढ़ जाएगी कि आखिर वे किस शो को देखें। करण के चैट शो का सबको इंतजार रहता है क्योंकि शो में मेहमान बनकर आए सेलेब्रिटीज के ऐसे राज खुलते हैं, जिन्हें जानने के लिए उनके फैंस उत्सुक रहते हैं।
गुत्थी का नया शो मैड इन इंडिया फरवरी से स्टार प्लस पर आने वाला है। इस शो में सुनील ग्रोवर के अलावा कॉमेडी दुनिया के कई नए नाम जुड़ रहे हैं। सुनील ग्रोवर चाहते हैं कि दर्शक कपिल और उनका दोनों का शो देखें। उन्होंने साफ कहा कि वे कपिल के साथ मुकाबला नहीं कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment