मुंबई। ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा उल्लाल एक बार फिर हिंदी फिल्मों में नजर आ सकती है. स्नेहा ने 2005 में लकी: नो टाइम फॉर लव में सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन कुछेक फिल्म करने के बाद वो हिंदी सिनेमा से गायब हो गई. उन्होंने अपना रुख तेलुगू सि
नेमा की ओर कर लिया. लेकिन माना जा रहा है कि सलमान एक बार फिर उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं.
खबरें हैं कि सलमान बॉलीवुड में उनकी वापसी के लिए मदद कर रहे हैं. स्नेहा ने बताया कि सलमान उनका सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि शो बिजनेस में आकर्षक दिखना आवश्यक है. उन्होंने मुझे जिम जाने और बेली नृत्य सीखने को कहा है. स्नेहा ने कहा कि सलमान ने हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है. स्नेहा का मानना है कि सलमान उन्हें दोबारा चांस दे सकते हैं, इसलिए वह उनकी सारी अडवाइस को फॉलो कर रही हैं
उन्होंने कहा कि वह सलमान के टच में हैं. तो हो सकता है कि एक बार फिर ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली स्नेहा फिर से सलमान खान के साथ दिखाई दे जाएं. पहली पहली फिल्म के समय स्नेहा सिर्फ 17 साल की थीं.
खबरें हैं कि सलमान बॉलीवुड में उनकी वापसी के लिए मदद कर रहे हैं. स्नेहा ने बताया कि सलमान उनका सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि शो बिजनेस में आकर्षक दिखना आवश्यक है. उन्होंने मुझे जिम जाने और बेली नृत्य सीखने को कहा है. स्नेहा ने कहा कि सलमान ने हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है. स्नेहा का मानना है कि सलमान उन्हें दोबारा चांस दे सकते हैं, इसलिए वह उनकी सारी अडवाइस को फॉलो कर रही हैं
उन्होंने कहा कि वह सलमान के टच में हैं. तो हो सकता है कि एक बार फिर ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली स्नेहा फिर से सलमान खान के साथ दिखाई दे जाएं. पहली पहली फिल्म के समय स्नेहा सिर्फ 17 साल की थीं.
मुंबई।
ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा उल्लाल एक बार फिर हिंदी
फिल्मों में नजर आ सकती है. स्नेहा ने 2005 में लकी: नो टाइम फॉर लव में
सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन कुछेक फिल्म करने
के बाद वो हिंदी सिनेमा से गायब हो गई. उन्होंने अपना रुख तेलुगू सिनेमा की
ओर कर लिया. लेकिन माना जा रहा है कि सलमान एक बार फिर उन्हें सपोर्ट कर
सकते हैं.
खबरें हैं कि सलमान बॉलीवुड में उनकी वापसी के लिए मदद कर रहे हैं. स्नेहा ने बताया कि सलमान उनका सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि शो बिजनेस में आकर्षक दिखना आवश्यक है. उन्होंने मुझे जिम जाने और बेली नृत्य सीखने को कहा है. स्नेहा ने कहा कि सलमान ने हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है. स्नेहा का मानना है कि सलमान उन्हें दोबारा चांस दे सकते हैं, इसलिए वह उनकी सारी अडवाइस को फॉलो कर रही हैं
उन्होंने कहा कि वह सलमान के टच में हैं. तो हो सकता है कि एक बार फिर ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली स्नेहा फिर से सलमान खान के साथ दिखाई दे जाएं. पहली पहली फिल्म के समय स्नेहा सिर्फ 17 साल की थीं.
- See more at: http://janoduniya.tv/bollywood/salman-khan-is-helping-of-sneha-ullal-to-comeback-in-bollywood/201437880#sthash.T5E9yn7A.dpuf
खबरें हैं कि सलमान बॉलीवुड में उनकी वापसी के लिए मदद कर रहे हैं. स्नेहा ने बताया कि सलमान उनका सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि शो बिजनेस में आकर्षक दिखना आवश्यक है. उन्होंने मुझे जिम जाने और बेली नृत्य सीखने को कहा है. स्नेहा ने कहा कि सलमान ने हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है. स्नेहा का मानना है कि सलमान उन्हें दोबारा चांस दे सकते हैं, इसलिए वह उनकी सारी अडवाइस को फॉलो कर रही हैं
उन्होंने कहा कि वह सलमान के टच में हैं. तो हो सकता है कि एक बार फिर ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली स्नेहा फिर से सलमान खान के साथ दिखाई दे जाएं. पहली पहली फिल्म के समय स्नेहा सिर्फ 17 साल की थीं.
- See more at: http://janoduniya.tv/bollywood/salman-khan-is-helping-of-sneha-ullal-to-comeback-in-bollywood/201437880#sthash.T5E9yn7A.dpuf
No comments:
Post a Comment