Friday, 17 January 2014

एयरटेल खरीद सकता है लूप मोबाइल, मिलेंगे 30 लाख ग्राहक

एयरटेल खरीद सकता है लूप मोबाइल, मिलेंगे 30 लाख ग्राहक
loop loop
नई दिल्ली। भारती एयरटेल, लूप मोबाइल को खरीद सक
ती है। इसके लिए दोनों कंपनियों में बातचीत चल रही है। अगर सौदे को मंजूरी मिल जाती है तो एयरटेल को लूप मोबाइल के तीस लाख ग्राहक मिल जाएंगे।

लूप के पास मुंबई सर्किल में मोबाइल टेलीफोनी के लिए लाइसेंस है। वह अपने कारोबार को 750 करोड़ रूपये के सौदे में बेचने के लिए एयरटेल और अन्य दूरसंचार कंपनियों से बातचीत कर रही है। लूप पर 400 करोड़ रूपये का कर्ज भी है, जिसे अंतिम सौदे के आकार में शामिल किया जा सकता है।

लूप और एयरटेल ने इस बारे में टिप्प्णी से इनकार कर दिया, जबकि वार्ता की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि लूप अपने मोबाइल तथा टावर कारोबार, दोनों को बेचने के लिए बातचीत कर रही है।

लूप के पास 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 8 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम है और नवीनतम आधार मूल्य के हिसाब से यह 2,624 करोड़ रूपये का है। उसके 2000 मोबाइल टावर हैं, जिनमें से 500 कंपनी स्वामित्व वाले हैं। इस समय मुंबई सर्किल में एयरटेल के ग्राहक 41 लाख (सितंबर तक) और वोडाफोन के 68 लाख ग्राहक हैं।

No comments:

Post a Comment