sashi tharur |
शशि थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि गुरुवार को ही सुनंदा ने लीला पैलेस में कमरा लिया था। शुक्रवार दिनभर केंद्रीय मंत्री, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में व्यस्त रहे। जब वह रात को होटल के कमरे में लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। ऐसे में शशि को लगा कि सुनंदा अंदर सो रही होंगी, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने मुझे फोन किया। मास्टरकी से कमरे का दरवाजा खोला गया, तो अंदर सुनंदा अपने बिस्तर पर मृत पड़ी थीं। अभिनव ने बताया कि शव देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी मौत कुछ घंटे पहले हो चुकी होगी। शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है। साथ ही किसी प्रकार की ड्रग्स लेने के भी सबूत नहीं मिले हैं। बता दें कि पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार के शशि थरूर से कथित संबंधों को लेकर दंपत्ति के बीच ट्विटर विवाद सामने आया था। गुरुवार को ही दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि वह एक खुशहाल दंपती हैं। इसके एक दिन बाद ही इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। दोनों की यह तीसरी शादी थी। सुनंदा का एक 21 साल का बेटा शिव मेनन है। यह उनकी दूसरी शादी से था। हमेशा किसी न किसी विवाद या किसी अन्य वजह को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इस जोड़े के बारे में बताया जाता है कि किसी कथित प्रेम संबंध को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी, जिसका पता उस समय चला था जब थरूर ने दावा किया था कि उनका ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है। पुष्कर ने कई समाचारपत्रों को बताया था कि वह इस कथित विवाहेत्तर संबंध के कारण थरूर से तलाक लेने पर विचार कर रही है। उधर, पाक पत्रकार मेहर तरार ने अपना पक्ष रखते हुए पुष्कर के इन आरोपों से इनकार किया था कि वह थरूर के पीछे पड़ी है या उनके साथ उनका कोई संबंध है। शशि थरूर से पूछताछ
मामले के सिलसिले में शशि थरूर से पूछताछ की जा रही है। हालांकि यह आधिकारिक पूछताछ नहीं है, इसका मकसद महज जानकारी लेना है। संभव है कि शनिवार को इस मामले में उनके आगे पूछताछ की जा सकती है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनके पूरी तरह से पूछताछ की जाएगी। महिला उद्यमी सुनंदा ने अगस्त 2010 में शशि थरूर से विवाह किया था। मनमोहन ने जताया शोक
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से बात की और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर संवेदना जताई। सिंह ने थरूर से कहा कि आपको जो आघात पहुंचा है, मैं उससे बेहद दुखी हूं । दुख की इस घड़ी में भगवान आपको हौसला दे। शशि थरूर अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर को सीने में दर्द की शिकायत पर शनिवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। थरूर को पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, इसके बाद उन्हें जनरल वार्ड में स्थांतरित कर दिया गया। थरूर के तिरुवनंतपुरम आवास के बाहर सुरक्षा
केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंद पुष्कर के दिल्ली के एक होटल में शुक्रवार रात मृत पाए जाने पर केरल स्थित उनके दफ्तर और आवास के बाहर सुरक्षा घेरा लगा दिया गया है। थरूर तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद हैं और उनका दफ्तर राज्य सचिवालय के बेहद नजदीक और आवास एक आलीशान रिहायशी इलाके में स्थित है। पुष्कर के मृत पाए जाने के बाद राज्य पुलिस ने दोनों जगहों में सुरक्षा देने का फैसला किया। पुलिस ने जुटाए सीसीटीवी फुटेज
सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उस होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं, जहां सुनंदा मृत पाई गईं। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ भी की है। होटल के रूम नम्बर 345 के लैंडलाइन फोन द्वारा किए गए कॉल और सुनंदा के मोबाइल फोन के कॉल के रिकार्ड इकट्ठे किए गए हैं। सुनंदा और शशि थरूर एक दिन पहले ही इस होटल में रहने आए थे। फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) ने भी होटल के कमरे से सबूत इकट्ठे कर लिए हैं। सुनंदा पुष्कर के शव का पोस्टमार्टम
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए शनिवार को तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। उन्हें शुक्रवार रात दिल्ली के होटल में मृत पाया गया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक अधिकारी ने कहा कि सुनंदा के शव के पोस्टमार्टम के लिए एक तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। पोस्टमार्टम एम्स में किया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि ऑटोप्सी के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई। थरूर को मिली अस्पताल से छुट्टी
इस बीच, थरूर को सीने में दर्द की शिकायत पर शनिवार सुबह एम्स में भर्ती कराया गया। थरूर को पहले गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें निजी वार्ड में स्थांतरित कर दिया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।
No comments:
Post a Comment