happy new year movie |
मलाइका ने कहा, ‘‘यह एक छोटा-सा किरदार है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। मैं ह मेशा साजिद खान और फराह की फिल्मों का हिस्सा रही हूं, क्योंकि वे दोस्त हैं। मैंने हमेशा इसका लुत्फ उठाया है। लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि ‘हैपी न्यू इयर’ में मेरी छोटी भूमिका ही है।’’ ‘हैपी न्यू इयर’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह नजर आएंगे। मलाइका फिल्म निर्माता भी हैं। वह कहती हैं कि निर्माता का किरदार अच्छी तरह निभाने में काफी मेहनत लगती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर समय निर्माण से संबंधित बैठकों के लिए जाती हूं, यह मेरे लिए नया है। मैं कागज और कलम के साथ बैठती हूं और नोट्स बनाती हूं। पहले साल मैं बस चेक पर हस्ताक्षर करती थी। अब मैंने महज चेक हस्ताक्षर करने की अपेक्षा बेहतर जगह हासिल कर ली है।’’
No comments:
Post a Comment