sansex down |
टीसीएस के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमतर रहने के बीच आईटी वर्ग के शेयरों में तगड़ी बिकवाली के दबाव से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार खासी कमजोरी लेकर बंद हुए। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 201.56 अंक गिरकर 21063.62 अंक के स्तर पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 57.25 अंक गिरकर 6261.65 अंक के स्तर पर रहा। छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में और भी ज्यादा गिरावट आई जिससे बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.32 प्रतिशत और स्मालकैप सूचकांक 1.63 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। बीएसई में आईटी, टेक, रियलटी, बैकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स वर्ग पर बिकवाली का सबसे ज्यादा दबाव रहा हालांकि एफएमसीजी और तेल एंव गैस वर्ग के शेयरों में लिवाली रही। कमजोरी पर खुला सेंसेक्स बीच सत्र में 21270.11 अंक के ऊंचे और 21015.61 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। निफ्टी ने भी कमजोर शुरुआत की बीच कारोबार में यह 6327.10 अंक के उच्चतम और 6246.35 अंक के न्यूनतम स्तर पर भी रहा। बीएसई में कुल 2782 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें
No comments:
Post a Comment