Friday, 17 January 2014

विपक्ष की मार्केटिंग शानदार है, उससे बचें लोग: राहुल गांधी

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में आयोजित एआईसीसी की बैठक में कहा कि संप्रग की 10 साल की स्थिरता ने युवाओं को व्यापक अवसर दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री को उनके महान कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
raofamilysirsa
राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता कांग्रेस की ताकत हैं। उन्होंने कहा कि कानून बनाने की प्रक्रिया में हमें सांसदों और विधायकों की आवाज वापस लानी है। राहुल ने कहा कि आम आदमी को राजनीति में प्रवेश करना चाहिए, जो अब आसान नहीं रह गयी है। उन्होंने साल दर साल संसद बाधित करने और सांप्रदायिक नफरत की आग जलाने के लिए भाजपा पर किया परोक्ष हमला। इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की शुक्रवार को हुई बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। प्रस्ताव में कहा गया है कि पिछले साल हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम सतर्क होने की चेतावनी थे, जिनसे पार्टी को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रस्ताव में कहा गया है, ''एआईसीसी की यह बैठक इस बात की घोषणा करती है कि कांग्रेस पार्टी के 2014 के लोकसभा चुनावों का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे।'' प्रस्ताव में पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता से बेहतर संपर्क बनाने को भी कहा गया। प्रस्ताव में कहा गया कि पार्टी आगे की चुनौतियों का सामना करने को तैयार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव में कहा गया, ''भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। 2014 के लोकसभा चुनावों में यह धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के अपने बुनियादी मूल्यों के साथ लोगों के बीच जाएगी।''

No comments:

Post a Comment