अमूल ने इसकी शुरूआत गुजरात के आणंद शहर में अमूल डेयरी केबाहर पहली एटीएम मशीन लगा कर की है। कंपनी के अनुसार आगे उसकी ऐसी करीब 1100 मशीनें लगाने की योजना है। इन मशीनों को आणंद और खेडा शहर में सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा, जहां पर इन तक लोगों की पहुंच आसानी से हो सके। इस मशीन से दूध और दही के साथ ही चाकलेट, लस्सी और कुछ शीतल पेय भी लिए जा सकते हैं।
Sunday, 26 January 2014
एटीएम से निकलेगा दूध-दही और चॉकलेट
अमूल ने इसकी शुरूआत गुजरात के आणंद शहर में अमूल डेयरी केबाहर पहली एटीएम मशीन लगा कर की है। कंपनी के अनुसार आगे उसकी ऐसी करीब 1100 मशीनें लगाने की योजना है। इन मशीनों को आणंद और खेडा शहर में सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा, जहां पर इन तक लोगों की पहुंच आसानी से हो सके। इस मशीन से दूध और दही के साथ ही चाकलेट, लस्सी और कुछ शीतल पेय भी लिए जा सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment