Sunday, 26 January 2014

एटीएम से निकलेगा दूध-दही और चॉकलेट

Image Loadingअब एटीएम से केवल नकदी हीं नहीं बल्कि दूध और दही भी निकलेगा। यह कमाल कर दिखाया है अमूल डेयरी ने जिसने ऐसी एटीएम मशीने तैयार कर दी हैं जिससे दूध, दही और चॉकलेट के साथ साथ कई किस्म के डेयरी उत्पाद बस एक बटन दबाते ही सामने होंगे।

अमूल ने इसकी शुरूआत गुजरात के आणंद शहर में अमूल डेयरी केबाहर पहली एटीएम मशीन लगा कर की है। कंपनी के अनुसार आगे उसकी ऐसी करीब 1100 मशीनें लगाने की योजना है। इन मशीनों को आणंद और खेडा शहर में सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा, जहां पर इन तक लोगों की पहुंच आसानी से हो सके। इस मशीन से दूध और दही के साथ ही चाकलेट, लस्सी और कुछ शीतल पेय भी लिए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment