Tuesday, 2 July 2013

कोच को उम्मीद, कप्तानी में भी कमाल करेंगे कोहली

Image Loading
Virat Kohli
विराट कोहली पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं और उनके कोच राजकुमार शर्मा को विश्वास है कि यह युवा बल्लेबाज अपनी इस भूमिका में खरा उतरकर भारतीय क्रिकेट का अगला धौनी साबित होगा।
महेंद्र सिंह धौनी पांव की मांसपेशियों में खिंचाव (हैमस्ट्रिंग) के कारण वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर कोहली को कप्तान बनाया गया है जो पहली बार राष्ट्रीय टीम की अगुवाई करेंगे। कोहली को पिछले कुछ समय से देश के भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। शर्मा ने कहा कि कोहली में नेतृत्व क्षमता कूट कूटकर भरी है और लंबे समय तक देश के सबसे सफल कप्तान धौनी के साथ खेलने और घरेलू स्तर पर कप्तानी का अनुभव उनके काम आएगा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि धौनी नहीं खेल रहे हैं। भारत को उनकी कमी खलेगी। वह महान कप्तान है। भारत को अभी धौनी की जरूरत है लेकिन विराट उनसे सीख रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह भारत के अगले धौनी बनने में सफल रहेंगे। शर्मा ने कहा कि विराट को उनसे काफी सीखने को मिला है। यह गर्व की बात है कि विराट देश की कप्तानी कर रहा है। यह बहुत बड़ा सम्मान है। मेरे लिए भी यह गर्व की बात है कि जिसे मैंने कोचिंग दी वह देश की कप्तानी कर रहा है। कोहली घरेलू स्तर पर दिल्ली की रणजी टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी करते रहे हैं। धौनी को जहां कैप्टेन कूल माना जाता है वहीं कोहली आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनके कोच का मानना है कि यही गुण उन्हें सफल कप्तान भी बनाएगा। शर्मा ने कहा कि आक्रामकता विराट का मजबूत पक्ष है। माही बहुत कूल हैं और दबाव में भी उनके चेहरे पर शिकन नहीं आती है। विराट में शुरू से ही नेतृत्व के गुण थे और इसमें उनका आक्रामकता मददगार होती है। उन्हें कप्तानी का अनुभव है और यह जरूर उनके काम आएगा। उन्होंने कहा कि मेरी कल रात उनसे (कोहली) बात हुई लेकिन हमने पिछले मैच (वेस्टइंडीज के खिलाफ) के बारे में ही बात की। उस मैच में उन्होंने अच्छी कप्तानी की। भारत ने नौ विकेट निकाल लिए थे और वह जीत के करीब था। धौनी वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और वह क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे। उनके स्थान पर कोहली ने टीम की कमान संभाली। वेस्टइंडीज ने यह मैच एक विकेट के करीबी अंतर से जीता। कोहली इससे पहले तीन प्रथम श्रेणी मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिनमें से उनकी टीम ने दो में जीत दर्ज की जबकि एक मैच ड्रा रहा। उनकी अगुवाई में दिल्ली की रणजी टीम ने 2009 में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र को हराया था। वह दलीप ट्रॉफी के एक मैच में उत्तर क्षेत्र की कमान भी संभाल चुके हैं। लिस्ट-ए में कोहली ने अब तक सात मैचों में दिल्ली और उत्तर क्षेत्र की कप्तानी की हैं। इनमें से पांच मैच में उनकी टीम ने जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार मिली। कोहली आईपीएल में आरसीबी के कप्तान हैं। उन्होंने टी20 में 26 मैचों में कप्तानी की जिनमें उनकी टीम 14 मैच में विजयी रही जबकि नौ मैच उसने गंवाये। कोहली हालांकि कप्तान के रूप में अभी तक शतक नहीं लगा पाये हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर टी20 में 26 मैच की 25 पारियों में 43.55 की औसत से 871 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए में कप्तान के रूप में उनके नाम पर सात मैचों में 46.28 की औसत से 324 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस प्रारूप में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। कोहली ने जिन तीन प्रथम श्रेणी मैचों में कप्तानी की है उनमें उन्होंने 84.66 की औसत से 154 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment