Sonaxi sinha rajjo |
करतीं, पर शालीनता के साथ। इंटीमेट सीन्स को लेकर उनका फंडा साफ है कि लिमिट से आगे कुछ नहीं करेंगी। देसी धुनों पर लटके-झटके दिखाने वाली सोनाक्षी की पर्सनैलिटी और फिल्मी करियर को खंगालती एक खास रिपोर्ट।
सुनाक्षी सिन्हा का नाम आते ही जेहन में तस्वीर उभरती है एक ऐसी एक्ट्रेस की, जिसकी कद-काठी में पुराने जमाने की अभिनेत्रियों जैसा दम और आकर्षण दिखाई देता है। साड़ी, मोतियों के हार, बालियां-झुमकों और चूड़ियों से भरे हाथों, कजरारे नैनों, हंसने, रोने, नखरे आदि को वो इस ढंग से कैरी करती हैं कि दीपिका, कैटरीना, प्रियंका चोपड़ा सरीखी ग्लैमरस एक्ट्रेस की दौड़ में भी वो जमी हुई नजर आती हैं। विद्या बालन के बाद उन्हें ट्रेडिशनल लुक की ब्रांड एम्बेसेडर कहना गलत न होगा। उनकी नई फिल्म ‘लुटेरा’ से ये बात और पुख्ता हो जाती है, जिसमें उन्होंने 50 के दशक की एक आकर्षक युवती का किरदार निभाया है। तो क्या फिल्मों के पहले सोनाक्षी का फैशन से वाकई गहरा नाता था? फैशनेबल नहीं हूं मैं
बकौल सोनाक्षी, ‘फैशन से मेरा ऐसा कोई गहरा नाता नहीं रहा है। हां, ये सच है कि मैंने सन 2005 में एक फिल्म ‘दिल दे के देखो’ में कॉस्ट्यूम्स डिजाइन किए थे, फिर 2008-09 में लक्मे फैशन वीक में रैम्प वॉक भी की थी। लेकिन वो सब मैंने अपने दोस्तों फैशन डिजाइनर देव और नील के लिए किया था। ये सही है कि मैंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया, लेकिन मैं जरा भी फैशनेबल नहीं हूं।’ सभी जानते हैं कि सोनाक्षी ने अपनी पहली फिल्म के लिए करीब 30 किलो वजन घटाया था। अपनी पहली फिल्म के लिए अभिनेता अजरुन कपूर ने भी करीब 50 किलो वजन घटाया था। तो क्या शारीरिक के अलावा मानसिक रूप से भी ये काफी कठिन होता है? इस बारे में सोनाक्षी कहती हैं, ‘इस मामले में विल पावर बहुत साथ देती है। सच कहूं तो जब वजन कम हो रहा था तो बहुत खुशी हो रही थी। मेरे कपड़े ढीले होने लगे थे और मुझे कॉम्प्लीमेंट मिलने लगे थे।’ साइज जीरो की चिंता नहीं
सोनाक्षी की कद-काठी देख पुरानी हीरोइन्स की याद आती है। मौजूदा दौर में हीरोइन की फिगर और पहनावे का जो पैमाना है, उसमें वह फिट नहीं बैठतीं और यही बात उनके लिए फायदेमंद साबित हुई है।
इस पर सोनाक्षी कहती हैं, ‘मैंने भूखे रह कर अपना वजन कम नहीं किया। साइज जीरो की मैं पक्षधर नहीं हूं। मेरी फिगर मेरे किरदारों को सूट करती रही है तो मैं बिना बात फिगर की टेंशन क्यों लूं। वैसे मेरी आने वाली फिल्मों में दर्शकों को मेरा लुक बदला हुआ दिखाई देगा, इस बात की मैं गारंटी देती हूं।’
No comments:
Post a Comment