Monday, 8 July 2013

भाग गई धन्नो.. अब तेरा क्या होगा साजिद?

Image Loading
Jaklin farnadis
यह अंदर की खबर है कि बॉलीवुड में एक और ब्रेकअप हो गया है। साजिद और जैक्लिन का कई साल पुराना रिश्ता खत्म हो चुका है।  वजह बताई जा रही है साजिद का जैकलिन के करियर में दखलंदाजी करना।
फिल्मी दुनिया में रिश्तों का टूटना कोई नई बात नहीं है, लेकिन बात जब कई साल पुराने रिश्तों की हो तो कुछ अखरता है। कुछ समय पहले तक हर जगह एक साथ नजर आ रही जैक्लिन-साजिद की जोड़ी अब न सिर्फ असल जिंदगी में एक-दूसरे से अलग हो चुकी है, बल्कि प्रोफेशनल रिश्ता भी खत्म हो चुका है। हालत यह है कि  साजिद ने जैक्लिन को अपनी अगली फिल्म से भी निकाल दिया है।  साजिद ने जैक्लिन को ‘हाउसफुल’ के एक आइटम नंबर ‘धन्नो..’ में लिया था। यहीं से दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और साजिद ने उन्हें ‘हाउसफुल 2’ में बतौर हीरोइन भी लिया। जैक्लिन ने हिन्दी फिल्मों की साजिद की समझ के मद्देनजर उनसे अपने करियर के फैसलों में मदद चाही, लेकिन साजिद ने जैक्लिन के हर फैसले में दखल देना शुरू कर दिया।  यहां तक कि उनके कहने पर जैक्लिन ने ‘कृष 3’ से भी कदम वापस खींच लिए। दरअसल साजिद जैक्लिन में अपनी भावी पत्नी देख रहे थे और उन्होंने पिछले साल जैक्लिन के परिवार वालों से भी मुलाकात की थी। तो फिर पेंच कहां फंस गया? फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बातें बाहर नहीं आतीं। कोई अपने मुंह से कुछ नहीं कहता, लेकिन छन-छन कर बाहर आती खबरों पर यकीन करें तो जैक्लिन को उनके कुछ नए ‘शुभचिंतकों’ ने सलाह दी है कि बेपनाह खूबसूरती की मल्लिका होकर कहां शादी-वादी के चक्कर में पड़ रही हो? और जैसे ही जैक्लिन के भेजे में इस सलाह ने असर दिखाया, उन्होंने साजिद को अलविदा कह दिया। इससे भन्नाए साजिद ने जैक्लिन को फिल्म ‘हमशक्ल’ से रुखसत कर दिया। यह भी जाहिर है कि अब जैक्लिन की साजिद-फराह कैंप में वापस एंट्री तो होने से रही। लेकिन जैक्लिन खुश हैं और उम्मीदों के नए आसमान में पर तौल रही हैं। बहुत जल्द वह प्रभुदेवा के साथ ‘रमैया वस्तावैया’ में ‘जादू की झप्पी..’ पर थिरकती नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment