मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक
प्रभुदेवा ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म रमैया वस्ता वैया में फिल्माए
गए आयटम नंबर को जैकलीन फर्नांडीज के अलावा कोई अन्य अभिनेत्री अच्छी तरह
से नहीं कर सकती थी। प्रभुदेवा ने अपनी आने वाली फिल्म रमैया वस्ता वैया के
गाने जादू की झप्पी के लांच होने के अवसर पर कहा कि जैकलीन बहुत मेहनती
लड़की है। मैं नहीं समझता कि जादू की झप्पी गाने को जैकलीन से बेहतर कोई
अन्य अभिनेत्री कर सकती है।
वहीं
फिल्म के निर्माता कुमार तौरानी ने कहा कि जैकलीन के साथ काम कर अच्छा
लगा। कुमार तौरानी ने कहा कि जैकलीन एक अच्छी डांसर नहीं है। इस गाने के
रिहर्सल के दौरान जैकलीन के पैर में चोट लगी थी। बावजूद इसके उन्होंने इस
गाने के दौरान कई टेक लिए जाने पर कोई शिकायत नहीं की। जैकलीन काम के प्रति
समर्पित अभिनेत्री है।
jacqueline fernandez |
गौरतलब
है कि प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म रमैया वस्ता वैया में जैकलीन
ने कैमियो किया है। इस फिल्म से कुमार तौरानी के पुत्र गिरीश कुमार बॉलीवुड
में बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म में कमल हसन की
पुत्री श्रुति हसन, रणधीर कपूर, विनोद खन्ना, सोनू सूद, पूनम ढिल्लो की भी
अहम भूमिका है। रमैया वस्ता वैया 19 जुलाई को प्रदर्शित होगी ।
No comments:
Post a Comment