![]() |
Krishanarao |
इससे पहले यह रिकार्ड अजहरुद्दीन और जडेजा के नाम पर था जिन्होंने 17 अगस्त 1997 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में पांचवें विकेट के लिये 223 रन जोड़े थे.
अजहर और जडेजा दोनों ने उस मैच में शतक जमाये थे लेकिन भारत दो रन के करीबी अंतर से मैच हार गया था. इसके बाद मोर्गन और बोपारा की साझेदारी से पहले केवल एक बार पांचवें विकेट के लिये 200 रन से अधिक की साझेदारी निभायी गई. माइकल क्लार्क और एंड्रयू साइमंड्स सात दिसंबर 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में अजहर और जडेजा का रिकार्ड तोड़ने के करीब पहुंच गये थे.
इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 220 रन जोड़े लेकिन साइमंड्स आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गये थे. अजहर और जडेजा ने आस्ट्रेलिया के माइकल बेवन और रिकी पोंटिंग का श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 1996 में मेलबर्न में बनाया गया 159 रन का रिकार्ड तोड़ा था.
No comments:
Post a Comment