भेदिया दांत यह भी सूचना देगा कि आपने जोर से कितनी देर तक पुस्तक पढ़ी है और साथ ही यह भी बताएगा कि चबाते समय आपने सख्त अथवा मुलायम कैसी सामग्री का प्रयोग किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सामान्य दांत की तरह दिखने वाला स्मार्ट दांत 94 फीसदी सही सूचना एकत्र करता है। दंत विशेषज्ञों का कहना है कि वैज्ञानिकों द्वारा यह निर्मित दांत एक तरह से ऐसा जासूस है जो मुंह के भीतर चलने वाली हर गतिविधि को अपनी मेमोरी में कैद करेगा। भेदिया स्मार्ट दांत न सिर्फ मुंह के भीतर की गतिविधियों की निगरानी करेगा, बल्कि आपके खाने-पीने के साथ ही धूम्रपान की प्रवृत्ति का भी हिसाब किताब रखेगा और बताएगा कि आपने कितना समय खाने पीने और चबाने में बिताया है। यह अनूठा उपकरण नेशनल ताईवान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है। इन वैज्ञानिकों बेतार दांत भी बनाया है जो बैटरी से संचालित होता है और संवेदी है। उन्हें उम्मीद है कि यह दांत मुंह के भीतर की गतिविधियों की सूचना को बिना तार के देगा और उन्हें कम्प्यूटर जमा किया जा सकेगा। यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस कृत्रिम दांत को हटाया और लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दांत की सफाई जरूरी है और इसकी बैटरी को चार्ज करना भी जरूरी है इसलिए रात को इसे हटा दीजिए तो इसकी सफाई भी हो जाएगी और इसकी बैटरी भी चार्ज हो सकेगी। इसके साथ ही इसका उपयोग आपके वजन के बढ़ने अथवा घटने के कारणों के लिए भी किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि दंत चिकित्सकों के लिए यह दांत बहुत उपयोगी हो सकता है। दंत संकाय के प्रमुख डॉ. टी जॉनसन ने कहा कि दंत चिकित्सा में इसके बहुत सारे उपयोग हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दांत शोधकर्ताओं के लिए भी बहुत उपयोगी है और आने वाले समय में इसका उपयोग और बढे़गा। डॉक्टरों के अनुसार मुंह हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम जो खाते हैं हमारे स्वास्थ्य पर उसका ही असर होता है। उन्होंने कहा कि यदि स्मार्ट दांत हमारे खाने पीने की जासूसी कर उसका हिसाब किताब रखेगा तो अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर सकेगे और अस्वस्थता की स्थिति में डॉक्टरों को बीमारी का पता लगाने में भी मदद मिलेगी।
Wednesday, 11 September 2013
खाने-पीने की गतिविधि पर नजर रखेगा भेदिया दांत
भेदिया दांत यह भी सूचना देगा कि आपने जोर से कितनी देर तक पुस्तक पढ़ी है और साथ ही यह भी बताएगा कि चबाते समय आपने सख्त अथवा मुलायम कैसी सामग्री का प्रयोग किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सामान्य दांत की तरह दिखने वाला स्मार्ट दांत 94 फीसदी सही सूचना एकत्र करता है। दंत विशेषज्ञों का कहना है कि वैज्ञानिकों द्वारा यह निर्मित दांत एक तरह से ऐसा जासूस है जो मुंह के भीतर चलने वाली हर गतिविधि को अपनी मेमोरी में कैद करेगा। भेदिया स्मार्ट दांत न सिर्फ मुंह के भीतर की गतिविधियों की निगरानी करेगा, बल्कि आपके खाने-पीने के साथ ही धूम्रपान की प्रवृत्ति का भी हिसाब किताब रखेगा और बताएगा कि आपने कितना समय खाने पीने और चबाने में बिताया है। यह अनूठा उपकरण नेशनल ताईवान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है। इन वैज्ञानिकों बेतार दांत भी बनाया है जो बैटरी से संचालित होता है और संवेदी है। उन्हें उम्मीद है कि यह दांत मुंह के भीतर की गतिविधियों की सूचना को बिना तार के देगा और उन्हें कम्प्यूटर जमा किया जा सकेगा। यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस कृत्रिम दांत को हटाया और लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दांत की सफाई जरूरी है और इसकी बैटरी को चार्ज करना भी जरूरी है इसलिए रात को इसे हटा दीजिए तो इसकी सफाई भी हो जाएगी और इसकी बैटरी भी चार्ज हो सकेगी। इसके साथ ही इसका उपयोग आपके वजन के बढ़ने अथवा घटने के कारणों के लिए भी किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि दंत चिकित्सकों के लिए यह दांत बहुत उपयोगी हो सकता है। दंत संकाय के प्रमुख डॉ. टी जॉनसन ने कहा कि दंत चिकित्सा में इसके बहुत सारे उपयोग हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दांत शोधकर्ताओं के लिए भी बहुत उपयोगी है और आने वाले समय में इसका उपयोग और बढे़गा। डॉक्टरों के अनुसार मुंह हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम जो खाते हैं हमारे स्वास्थ्य पर उसका ही असर होता है। उन्होंने कहा कि यदि स्मार्ट दांत हमारे खाने पीने की जासूसी कर उसका हिसाब किताब रखेगा तो अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर सकेगे और अस्वस्थता की स्थिति में डॉक्टरों को बीमारी का पता लगाने में भी मदद मिलेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment