Sunday, 8 September 2013

दीपिका को सौ करोड़ के क्लब से कोई फर्क नहीं पड़ता

Deepika Padukone
दीपिका को सौ करोड़ के क्लब से कोई फर्क नहीं पड़ता
मुंबई। यह साल लगता है दीपिका पादुकोण के नाम है। दीपिका की इस साल की पहली फिल्म रेस 2 ने जबरदस्त कमाई की थी और सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। इसके बाद दीपिका की रणबीर के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी ने भी सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। लेकिन दीपिका अपने इस सौ करोड़ के टैग को ज्यादा महत्व नहीं देती।
दीपिका ने बताया कि यह देखकर अच्छा लगता है जब आपकी फिल्में अच्छी कमाई करती हैं और सब लोग आपकी फिल्म की सराहना करते हैं। यह एक बोनस की तरह होता है। पर मैं सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने को ज्यादा महत्व नहीं देती। मैं अपना पूरा ध्यान अपने काम में लगाती हूं और अच्छा काम करने की कोशिश करती हूं। मैं मानती हूं सब अच्छी फिल्में अच्छी कमाई करें।
गौरतलब है इस साल के शुरूआत में रिलीज हुई फिल्म रेस 2 रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। इसके अलावा रणबीर की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी

No comments:

Post a Comment