kAREENA KAPOOR NEW LOOK
फिल्म का एक सीन
फिल्म 'गोरी तेरे प्यार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इमरान खान और करीना कपूर की यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है.फिल्म
के ट्रेलर से लगता है कि इमरान खान एक फनलविंग लड़के के रोल में हैं जबकि
करीना समाज में बदलाव लाने के लिए काम कर रही हैं. फिल्म दोनों की लव
स्टोरी है.
इमरान से नाराज होकर करीना दूर किसी गांव में बस गई हैं. इमरान उन्हें वहां मनाने जाते हैं. अपना प्यार वापस पाने के लिए वह 10 दिनों तक गांव में रहने की चुनौती स्वीकार करते हैं. फिल्म के ट्रेलर में कुछ मार-धाड़ के सीन भी हैं. यानी रोमांस और कॉमेडी के अलावा थोड़ा बहुत एक्शन भी देखने को मिल सकता है. फिल्म में करीना एक आइटम नंबर 'चिंगम चबा के' पर थिरकती नजर आ रही हैं.
फिल्म के प्रोड्यूसर हैं करण जौहर और इसे डायरेक्ट किया है 'आई हेट लव स्टोरीज' बना चुके पुनीत मल्होत्रा ने. म्यूजिक विशाल-शेखर का है.
इमरान से नाराज होकर करीना दूर किसी गांव में बस गई हैं. इमरान उन्हें वहां मनाने जाते हैं. अपना प्यार वापस पाने के लिए वह 10 दिनों तक गांव में रहने की चुनौती स्वीकार करते हैं. फिल्म के ट्रेलर में कुछ मार-धाड़ के सीन भी हैं. यानी रोमांस और कॉमेडी के अलावा थोड़ा बहुत एक्शन भी देखने को मिल सकता है. फिल्म में करीना एक आइटम नंबर 'चिंगम चबा के' पर थिरकती नजर आ रही हैं.
फिल्म के प्रोड्यूसर हैं करण जौहर और इसे डायरेक्ट किया है 'आई हेट लव स्टोरीज' बना चुके पुनीत मल्होत्रा ने. म्यूजिक विशाल-शेखर का है.
No comments:
Post a Comment