Tuesday, 10 September 2013

सल्लू के साथ स्क्रीन पर ना दिखने से कोई मलाल नहीं: इलियाना

सल्लू के साथ स्क्रीन पर ना दिखने से कोई मलाल नहीं: इलियानामुंबई: बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने का पछतावा नहीं है।
दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित बरफी से बॉलीवुड में पर्दापण किया था। इलियाना की अब फटा पोस्टर निकला हीरो प्रदर्शित होने जा रही है। उन्होंने कहा, मेरी तेलुगु फिल्म पोक्करी पर वांटेड बनी थी जिसमें सलमान ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
इलियाना ने कहा, वांटेड में सलमान के साथ काम करने का मुझे कोई पछतावा नहीं है। बालीवुड में मै ऐसी फिल्म से अपनी शुरूआत करना चाहती थी जिसमें मैं नोटिस की जा सकूं। बरफी इस दृष्टिकोण से मेरे लिए बेहतर फिल्म थी। बरफी जब बन रही थी तब लोग इसे रणबीर और प्रियंका की फिल्म कह रहे थे लेकिन फटा पोस्टर निकला हीरो मेरी सोलो फिल्म है। मैं उम्मीद करती हूँ कि इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज कुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फटा पोस्टर निकला हीरो में इलियाना डिक्रूज के अलावा शाहिद कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में सलमान खान और नरगिस फाखरी की अतिथि भूमिका है। यह फिल्म 20 सितंबर को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment