Saturday, 7 September 2013

हिटलर को मृत देखने वाले बॉडीगार्ड का निधन

Image Loadingजर्मनी के तानाशाह हिटलर और उसकी मंगेतर इवा व्राउन को पहली बार मृत देखने वाले बॉडीगार्ड रोशुश मिश का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रोशुश के करीबी ने बताया कि हिटलर के इस बॉडीगार्ड ने जर्मनी के तानाशाह के बंकर से दो मील की दूरी पर स्थित एक अस्पताल में दम तोड़ा।
1917 में बर्लिन में पैदा हुये रोशुश ने पेंटर बनने का प्रशिक्षण लिया, लेकिन तकदीर ने पलटा खाया और उन्हें 20 साल की उम्र में हिटलर का बॉडीगार्ड नियुक्त किया गया। रोशुश उन चंद लोगों में शामिल था, जिस पर हिटलर को भरोसा था और इसी वजह से जब हिटलर ने अपनी हार निश्चित देखकर बर्लिन के एक बंकर में अपनी मंगेतर इवा और कुछ करीबी लोगों के साथ शरण ली तो वह अपने बॉडीगार्ड को भी वहां ले गया। रोशुश ने कई बार साक्षात्कार में यह बताया कि 1945 में उसने बंकर में अपने हिटलर और उसकी प्रेमिका इवा के शव देखे। रोशुश मरते दम तक हिटलर को अपना बॉस कहता रहा था। उसके मुताबिक बंकर में हिटलर का मृत शरीर आगे झुका था, जबकि इवा पास के सोफे पर मरी हुई थी। इवा के घुटने उसके सीने के पास थे। इस घटना के दो दिन बाद रोशुश वहां से भाग निकला, क्योंकि सोवियत संघ की सेना करीब आ गयी थी। सोवियत की सेना ने मई 1945 में रोशुश को पकड़ लिया और वह 1953 तक उनके कब्जे में मास्को में रहा। इस दौरान उसे यातना दी गयी, लेकिन वह सही कहता रहा कि हिटलर बहुत सभ्य व्यक्ति था और उसने कभी भी उसकी जबान से यहूदियों को मौत के घाट उतारने की बात नहीं सुनी। उसका कहना था कि हिटलर उसके बहुत मीठी भाषा में बात करता था और बहुत दोस्ताना व्यवहार करता था। आठ साल बाद जेल से रिहा होने पर रोशुश वापस जर्मनी लौटा और अपने एक दोस्त के कारोबार में लग गया। रोशुश हिटलर से बहुत प्रभावित था और उसे बहुत अच्छा इंसान मानता था। रोशुश का काम बॉडीगार्ड का तो था ही, साथ ही उसे बंकर की टेलीफोन लाइन की देखरेख की जिम्मेदारी भी मिली हुई थी। रोशुश का कहना था कि टेलीफोन के जरिये कभी भी यहूदियों को यातना शिविर में ले जाने की बात नहीं की गयी थी। हिटलर की जिंदगी पर आधारित कई फिल्मों में रोशुश के किरदार को भी दिखाया गया है। डेली मेल के अनुसार फिल्म वालकाइरी के लिये जब रोशुश से बात करने के लिये प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को कहा गया तो टॉम क्रूज ने यह कहकर मिलने से इनकार कर दिया कि मैं उ

No comments:

Post a Comment