Sunday, 8 September 2013

मेरी तरह रोमांटिक हैं सलमान: दीपिका पादुकोण

Salman khanनई दिल्ली। बॉलीवुड की लगभग सभी एक्ट्रेस सलमान, आमिर और शाहरुख-तीनों खान के साथ काम करने के सपने देखती हैं। एक तरफ आमिर जहां मिस्टर परफेक्शिनट की इमेज रखते हैं, वहीं शाहरुख रोमांस के किंग माने जाते हैं। पर वो खान जिसकी मौजूदगी और जिनके स्टाइल से लाखों करोड़ों दिलों की धड़कने रुक जाती हैं, वो हैं सलमान खान।
ये एवरग्रीन फिटनेस फ्रीक, हैंडसम और चार्मिग एक्टर एक जाने माने समाज सेवी भी हैं जिन्होंने समाज के कई वर्गो के लिए काफी कुछ किया है और साथ ही साथ अपनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में ना जाने कितने चेहरों को एक पहचान दी है।
पढे़: दीपिका ने किया इन्हें कन्फ्यूज
इस हैंडसम खान के लिए डिंपल बाला दीपिका पादुकोण ने एक इवेंट में कहा, सलमान खान मेरी तरह बहुत रोमांटिक हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों साथ मिलकर एक बहुत जबरदस्त और यादगार फिल्म रोमांटिक फिल्म बना सकते हैं। हालांकि दीपिका ने सलमान को कंपीटिशन देने वाले शाहरुख के साथ फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत की, और उसके बाद वो अक्षय कुमार, सैफ अली खान, रणबीर कपूर और इमरान खान आदि कई पोपुलर स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment