Sunday, 8 September 2013

ये क्या! रणबीर के बंगले पर अब दीपिका..

Ranbir kapoorमुंबई। कपूर खानदान के जगमगाते चिराग रणबीर कपूर आजकल हर जगह डिमांड में हैं। और वो शायद ऐसी सोच रखते हैं कि अपने साथ सबको खुश रख सकें। पर ऐसे दोस्त बनाना जिनका इंडस्ट्री में आपस में तगड़ा कंपीटिशन हो, रणबीर के लिए खतरनाक हो सकता है।
रणबीर और कट्रीना के दोस्ती के किस्से 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के समय से फेमस हैं। शायद यही वजह है विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर के बंगले पर जब 'ये जवानी है दीवानी' की प्री लॉचिंग पार्टी दी गई, तो कट्रीना वहां रणबीर के साथ वहां आ पहुंची। और इसी वजह से दीपिका उस पार्टी से गायब थी।
पढे़: क्यों नहीं पार्टी में दीपिका पादुकोण
अब हाल में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में जब दीपिका पादुकोण यशराज स्टूडियो से सीधे रणबीर के बंगले पाली हिल्स पहुंची तो कट्रीना का नदारद होना लाजमी था। पर रणबीर हैं कि सबको साथ लेकर चलने की सोच पर जीते हैं।
रणबीर के साथ लंदन जाएंगी ये मोहतरमा, जो दीपिका का जलना लाजमी हैं, क्लिक करके पढ़े
रणबीर को इंडस्ट्री में घट चुकी घटनाओं से सीख लेनी चाहिए कि ऐसी सोच उनके करियर के लिए भी आगे खतरनाक हो सकती है। रणबीर अब आपको दीपिका और कट्रीना में से किसी एक को चुनना ही होगा।
मिड डे

No comments:

Post a Comment