Thursday, 16 January 2014

ऑनलाइन जिंदगी को आसान बनाएंगी ये वेबसाइट्स

raofamilysirsa
क्लिक, शेयर, लाइक, कमेंट, पोस्ट, रि-ट्वीट। अगर आप भी सोशल साइट पर उपलब्ध अलग-अलग अकाउंट को अपडेट करने और उस पर लगातार पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर प्रतिक्रिया देने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो ये छह साइटें आपके लिए खासी मददगार साबित हो सकती हैं।
स्वे  (www.swayy.co)
इंटरनेट पर नई-पुरानी चीजें पढ़ने और दूसरों से शेयर करने के शौकीन उन यूजर्स के लिए कारगर, जिन्हें एक साथ कई साइटें खोलना व अपडेट करना पसंद नहीं
सितंबर 2013 में दुनिया भर में हुई थी लांच, यूजर की पसंद-नापसंद को परखने, उसके आधार पर ऑनलाइन सामग्री छांटने और वेबपेज पर प्रस्तुत करने में सक्षम
किसी लेख, फोटो या वीडियो पर कितने हिट, लाइक-कमेंट मिले, कितने लोगों ने शेयर किया, इसकी जानकारी देता है। यूं करें इस्तेमाल: स्वे के जरिए ट्विटर अकाउंट में लॉगिन करें, फिर फेसबुक और लिंक्ड-इन समेत अन्य सोशल अकाउंट जोड़ें इतना आएगा खर्च: दो सोशल अकाउंट मुफ्त में जोड़ सकते हैं, तीसरा अकाउंट शामिल करने पर 550 रुपये प्रति माह लगेगा रिबेलमाउस (www.rebelmouse.com)
फेसबुक, ट्विटर, लिंक्ड-इन, गूगल+, इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल साइट्स पर मौजूद अकाउंट को एक साथ जोड़ने और उन पर पोस्ट होने वाली सामग्री को एक जगह इकट्ठा करने में मददगार
ब्लॉग पेज या वेबसाइट की भूमिका निभा सकता है रिबेलमाउस अकाउंट, वेब पोस्ट को एडिट करने, उसे वेब पेज पर मनचाही जगह देने और विभिन्न श्रेणियों में बांटने की सुविधा यू करें इस्तेमाल: रिबेल माउस पर अकाउंट बनाने के बाद ट्विटर-फेसबुक जैसे सोशल अकाउंट खोलकर उससे कनेक्ट कीजिए
इतना आएगा खर्च: व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए मुफ्त में उपलब्ध, व्यावसायिक प्रयोग के लिए 30,500 प्रति माह रुपये न्यूनतम शुल्क फ्लेवर्स (www.flavors.me)
साइबर संसार में आपसे जुड़ने की चाह रखने वाले व्यक्ति को फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और लिंक्ड-इन की आईडी देने के बजाय अपने फ्लेवर्स वेबपेज का एड्रेस दे सकते हैं
यू-ट्यूब और वीमियो जैसी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट्स, टंबलर, वर्डप्रेस, ब्लॉगर व टाइपपैड सरीखी साइट्स तथा फ्लिकर-इंस्टाग्राम जैसी फोटो शेयरिंग वेबसाइट को भी जोडम्ना संभव यूं करें इस्तेमाल: फ्लेवर्स पर लॉग-इन आईडी बनाकर अन्य सभी सोशल साइट्स से जोड़ सकते हैं
इतना आएगा खर्च: सीमित टेंपलेट के लिए मुफ्त, मोबाइल ले-आउट और कस्टम डोमेन नेम का शुल्क 1,200 रुपये सालाना स्कड्रल (www.scruddle.com)
फेसबुक, ट्विटर, गूगल+, लिंक्ड-इन के साथ-साथ ई-मेल अकाउंट में आने वाले संदेशों में से काम की सामग्री छांटकर एक जगह उपलब्ध कराता है स्कड्रल
अलग-अलग विषय के फनेल बनाना मुमकिन, उस विषय से जुड़ी सामग्री खुद-बखुद संबंधित फनेल में चली जाएगी, पुराने पोस्ट खंगाने की सुविधा भी उपलब्ध यूं करें इस्तेमाल: स्कड्रल पर लॉग-इन करके अलग-अलग सोशल अकाउंट से कनेक्ट करें
इतना आएगा खर्च: सामान्य संस्करण मुफ्त, चार सोशल अकाउंट जोड़े जा सकते हैं, विज्ञापन मुक्त सेवा के लिए हर महीने चुकाने होंगे 60 रुपये थिंकअप (www.thinkup.com))
फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर पोस्ट की जाने वाली गैर-जरूरी सामग्री को फिल्टर करके काम की सामग्री एक जगह उपलब्ध कराता है थिंकअप
यह भी बताता है कि आपका सबसे बडम ऑनलाइन फैन कौन है, आपकी नई प्रोफाइल पिक्चर पिछली फोटो से बेहतर है या नहीं, आपके पोस्ट दूसरों को पसंद आ रहे या नहीं यूं करें इस्तेमाल: थिंकअप में लॉग-इन करके सभी सोशल अकाउंट जोड़ें
इतना आएगा खर्च: 3,600 रुपये है सालाना शुल्क निक डॉट को (www.niche.co)
निक डॉट को एक से अधिक सोशल साइट पर सक्रिय उन मार्केटिंग पेशेवरों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो दूसरों को अपने ब्रांड का रुतबा दिखाना चाहते हैं
फेसबुक, ट्विटर, गूगल+, लिंक्ड-इन जैसे सोशल अकाउंट पर मिले कमेंट का विश्लेषण करके साइबर संसार में संबंधित व्यक्ति या ब्रांड की लोकप्रियता आंकने में सक्षम यूं करें इस्तेमाल: निक डॉट को पर लॉगिन करके उसे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्ड-इन समेत अन्य सोशल अकाउंट से जोड़ें
इतना आएगा खर्च: व्यक्तिगत इस्तेमाल मुफ्त

No comments:

Post a Comment