आम आदमी पार्टी के मंत्री सोमनाथ भारती ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई
देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं और मैंने सबूतों से छेड़छाड़
नहीं की थी, मैं तो सबू
त जमा कर रहा था।
गौरतलब है कि एक पुराने मामले में उनपर सबूतों से छेड़छाड़ करने और
अभियोजन पक्ष के गवाह को भ्रमित करने का आरोप सीबीआई ने लगाया था। इस मामले
में कोर्ट ने भी उन्हें फटकार लगायी थी।
इस मामले के एक बार फिर सामने आने पर कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने
केजरीवाल को अपनी बातों पर अमल करने के लिए कहा है, वहीं भाजपा ने सोमनाथ
भारती को बर्खास्त करने की मांग की है। अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ भारती
का बचाव करते हुए कहा कि भारती ने गवाह को प्रभावित नहीं किया था।
मामला पिछले साल का है, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में कुछ कार्यों के लिए पवन
कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप था, सोमनाथ भारती उनके वकील थे। पवन कुमार
चाहते थे कि इस मामले में उन्हें जमानत मिल जाए, पवन कुमार को जमानत
दिलाने के लिए सोमनाथ ने ऐसा काम किया कि उन्हें कोर्ट से फटकार भी सुननी
पड़ी।
सीबीआई ने आरोप लगाया था कि पवन कुमार और उनके वकील ने अभियोजन पक्ष के
गवाह से बात की। साथ ही सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की। कोर्ट
ने इसके बाद आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे गैरकानूनी करार दिया और पवन कुमार
को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
No comments:
Post a Comment