Friday, 3 January 2014

छोटे कद के कारण हो सकती है दिल की बीमारी

Image Loading
एक नए अध्ययन की मानें तो छोटे कद के लोगों के कोरोनरी ह्रदय रोग की चपेट में आने की आशंका ज्यादा होती है। शोध में लंबाई और कोरोनरी धमनी में मौजूद कैल्शियम के बीच संबंध देखा गया। इस कैल्शियम की मौजूदगी से दिल के दौरे के बारे में अनुमान मिलता है।
मिनियापोलिस हार्ट इंस्टीट्यूट फाउंडेशन ने 2,700 मरीजों पर परीक्षण किया। इनमें 30 प्रतिशत सबसे लंबे वयस्कों में कैल्शियम बनने का खतरा कम देखा गया जबकि सबसे छोटे कद के लोगों में यह खतरा ज्यादा था। इन परिणामों को लिंग और लंबाई के अंतरों के आधार पर देखा गया। शोध प्रमुख माइकल मिएडेमा का कहना है कि कुछ अध्ययन बताते हैं कि लंबे लोगों का ब्लड प्रेशर उनकी लंबाई की वजह से बेहतर रहता है। लेकिन केवल यह जानकर उन्होंने शोध नहीं किया। उनका कहना है कि बचपन में मिले पोषक  तत्वों के साथ ही कई वातावरण संबंधी कारण होते हैं जो वयस्कों की लंबाई और भविष्य में होने वाली कोरोनरी ह्रदय रोग निर्धारित करते हैं।

No comments:

Post a Comment