Wednesday, 10 July 2013

92 साल के किसान ने 22 साल की लड़की से रचाई शादी

The 92-year-old farmer is pictured with his young bride
बगदाद।। दादा और पोतों की एक साथ शादी! इराक में कुछ ऐसा ही हुआ है। इराक में 92 साल के एक किसान ने अपने से 70 साल छोटी युवती को अपनी दुल्हन बनाया। मगर, यह शादी ही जैसे काफी न थी। इस मौके को और खास बनाने के लिए इस बुजुर्ग ने अपने दो पोतों की शादी भी उसी दिन रखी।

उत्तरी बगदाद में चार घंटे तक चले इस समारोह में 92 साल के मुसली मोहम्मद अल-मुजामी ने 22 साल की मुना मुखलिफ अल-जुबरी को अपनी दुल्हन बनाया। उनके 16 और 17 साल के पोतों का भी निकाह हुआ।

शादी समारोह के बाद मुजामी ने पोतों के साथ अपनी शादी पर बेहद खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इस खास दिन का उन्हें अरसे से इंतजार था। उनके मुताबिक पोतों की शादी कई बार टलने के बाद इत्तेफाक से उनके साथ ही हुई। मुजामी का भरा-पूरा परिवार है। उनके अपनी पहली पत्नी से 16 बच्चे हैं।

No comments:

Post a Comment