Shilpa Shetty jammu kashmir |
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने में अभी कई महीने बाकी हैं
लेकिन सूबे में सियासी सरगर्मी अभी से ही तेज हो गई है। सूबे में कई युवा
राजनीति में किस्मत आजमाने के लिए पार्टियों में शामिल हो रहे हैं।
इन्हें उम्मीद है कि ये घाटी के सियासी सिस्टम में ब
दलाव ला सकेंगे। ऐसे
ही युवा नेताओं में जुनैद अजीम मट्टू, डॉ. हिना खान और जीशान पंडित शामिल
हैं।
पेशे से डेंटिस्ट डॉ. हिना करीब 40 साल की हैं। उनकी शक्ल बॉलीवुड
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से मिलती है। इसलिए उनके दोस्त अक्सर उन्हें
'शिल्पा शेट्टी' कहकर बुलाते हैं। अन्य प्रोफेशनल्स की तरह उन्हें
राजनीति से नफरत नहीं है बल्कि वह सिर्फ राजनीति की ही बात करती हैं। वह
श्रीनगर की अमिराकडल सीट से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
हिना के पिता मुहम्मद शफी भट भी राजनेता हैं जो अमिराकडल सीट से दो
बार विधायक रहे हैं। ऐसे में हिना को इस सीट से अपनी जीत पक्की लग रही है।
हिना कहती हैं, “मेरी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली में हुई। इसके बाद मेडिकल
के लिए मैं पुणे गई। मेरे पिता हमेशा अपने क्षेत्र के बारे में ही बात करते
रहे और मेरा मानना है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है।
लेकिन अब इस विधानसभा क्षेत्र की हालत खराब हो गई है क्योंकि मौजूदा
विधायक को तो इस इलाके के भूगोल की भी जानकारी नहीं है।
No comments:
Post a Comment