सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1239.27 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी 2.1 फीसद गंवाकर 19.15 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई। इसका असर घरेलू सराफा बाजार की कारोबारी धारणा पर भी दिखाई दिया।
स्थानीय बाजार में इस दिन सोना आभूषण के भाव 110 रुपये टूटकर 26 हजार 520 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1265 रुपये की तगड़ी हानि के साथ 39 हजार 905 रुपये प्रति किलो बोली गई। वहीं, चांदी सिक्का 2000 रुपये लुढ़ककर 78000-79000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया।
No comments:
Post a Comment