Thursday, 18 July 2013

बीमार नहीं मेंटल हीरो सल्लू मिलने पहुंचे तेजा से


बीमार नहीं मेंटल हीरो सल्लू मिलने पहुंचे तेजा से  
दो दिन पहले खबर आयी थी कि सलमान खान हैदराबाद में मेंटल फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गये हैं और उनके पैर में मोच आयी है जिसके बाद सलमान खान के फैंस को काफी चिंतित हो गये थे लेकिन सलमान ने अपने चाहने वालों की चिंता दूर करने की बात कही है। सलमान खान ने खुद ट्विट किया है कि "मैं घायल नहीं हूं। सिर्फ पैर मे मोच आ गयी थी दौड़ते समय। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं और वापस एक्शन में आ गया हूं।" बीमार नहीं मेंटल हीरो सल्लू मिलने पहुंचे तेजा से मेंटल सलमान खान.. सलमान खान इन दिनों मेंटल की शूटिंग को पूरा करके हैदराबाद से वापस मुंबई आ गये हैं। लेकिन आपको बता दें कि हैदराबाद के रामोजी सिटी में जहां सलमान खान शूटिंग कर रहे थे वहीं दूसरी ओर साउथ के सुपर स्टार राम चरण भी अपनी तेलगू फिल्म को शूट कर रहे थे। जिनसे मिलने सलमान मियां अचानक से पहुंच गये। तेजा ने सल्लू को जब अपने सेट पर देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि वो क्या करें? मेंटल छोड़ आए सलमान, चोट की अफवाहों से परेशान! सलमान ने तेजा को गले लगाया और उनके अभिनय की बहुत तारीफ की, यही नहीं सलमान ने तेजा को उनके हिंदी डेब्यू के लिए शुभकामनाएं भी दीं। गौरतलब है कि रामचरण तेजा जंजीर फिल्म की रीमेक से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। जिनमें उनके साथ माही गिल और प्रियंका चोपड़ा नजर आयेंगी। फिलहाल सल्लू मियां ठीक हैं और कुछ दिन रेस्ट करने के बाद वह शेर खान फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। जो कि एक मेगाबजट फिल्म है। मेंटल फिल्म के निर्माता-निर्देशक उनके छोटे भाई सोहैल खान हैं। फिल्म में सलमान संग डेजी शाह और सना खान हैं। फिल्म अगले साल रीपब्लिक डे पर रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment